AA News
Burari, Delhi
Anil Kumar Attri
दिल्ली के बुराड़ी स्थित जोसेफ एंड मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल की 25वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई । इस दौरान बच्चों ने भी 4 घंटे तक अपनी परफॉर्मेंस पेश की जिसने सभी का मन मोह लिया। बच्चों का यह कार्यक्रम पांचवी से आठवीं क्लास तक के बच्चों द्वारा भी आयोजित किया गया।

JMPS Burari Delhi 110084
बच्चे भले ही छोटे थे लेकिन संदेश बहुत बड़ा था । अलग अलग संस्कृति के कार्यक्रम बच्चों द्वारा पेश किए गए जिसकी सभी ने सराहना की।
क्रिसमस का त्यौहार नजदीक था तो क्रिसमिस से जुड़े भी कई कार्यक्रम बच्चों ने पेश किए। जोसेफ एंड मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुराड़ी एरिया में नत्थूपुरा मोड़ के पास स्थित है जो पढ़ाई और खेल के मामले में काफी अग्रणी है। साइंस स्ट्रीम के बच्चों के परिणाम और इस स्कूल स्टूडेंट के प्रोजेक्ट की तारीफ पूरी दिल्ली में होती है ।
जरूरत है बच्चों को सभी स्कूलों में इस तरह से अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिले। प्रतिभा ईश्वर प्रदत होती है उसे जरूरत होती है सहारे की जो सहारा स्कूल शिक्षक अच्छी तरह देकर उस प्रतिभा को बाहर ला सकते हैं।