AA News
Bawana , New Delhi
दिल्ली के बवाना इंडिस्ट्रॉयल एरिया में फक्ट्री की लिफ्ट में फंस जाने से मजदुर की मौत। पुलिस , कैट्स और फायर की गाड़ियां मोके पर। फायर कर्मी लिफ्ट में फंसे मजदुर के शव को निकलने में लगे।
दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 4 के बी ब्लॉक में प्लास्टिक का सामान बनाने वाली इस फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे तभी एक मजदूर लिफ्ट में फंस गया । जब मजदूर को किसी भी हालत में लिफ्ट से नहीं निकाला जा सका तो तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को कॉल की गई। मौके पर कैट्स एंबुलेंस दमकल विभाग और पुलिस सभी पहुंचे तब तक काफी वक्त हो चुका था और मजदूर की मौत हो चुकी थी। दमकल के कर्मचारी अब लेंटर को तोड़कर उस लिफ्ट के पास जगह बनाकर इस मजदूर के शव को निकालने में जुटे हैं ।

Bawana Indestrial Area
फिलहाल हादसा किस वजह से हुआ यह जांच का विषय है लेकिन कहीं ना कहीं कोई ना कोई लापरवाही जरूर हुई है जिसने एक मजदूर की जिंदगी छीन ली। फिलहाल देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में किस-किस की लापरवाही मानते हुए किस-किस के खिलाफ मामला दर्ज करती है।