लखनऊ। 26 जुलाई।
AA News
भाजपा सरकार द्वारा 17 सितम्बर भगवान विश्वकर्मा पूजा के सार्वजनिक अवकाश को निरस्त किये जाने के विरोध में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्री रामआसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व में हजरगंज गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। धरना के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा गया।
धरने को सम्बोधित करते हुए श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा का अवकाश विश्वकर्मा समाज के मान – सम्मान और पहचान से जुड़ा है। योगी सरकार ने इसे निरस्त करके विश्वकर्मा समाज एवं शिल्पकारों का अपमान किया है तथा विश्वकर्मा समाज की पहचान मिटाने का काम किया है। विश्वकर्मा पूजा का सार्वजनिक अवकाश समाजवादी पार्टी की सरकार में मेरे प्रयास से तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव जी तथा सन 2012 में मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी द्वारा घोषित किया गया था। भाजपा सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने भगवान विश्वकर्मा को महापुरुषों की श्रेणी में लाकर तथा विश्वकर्मा पूजा का अवकाश निरस्त कर भगवान विश्वकर्मा तथा उनके वंशजों का अपमान किया है और विश्वकर्मा समाज की पहचान मिटाने का प्रयास किया है जिससे विश्वकर्मा समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। श्री विश्वकर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री से पुन: विश्वकर्मा पूजा का अवकाश घोषित करने की मांग की।
श्री विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विश्वकर्मा समाज को सपा सरकार में दी जा रही सुविधाओं वर्कशॉप हेतु ग्राम सभा की जमीन का पट्टा , इंटरमीडिएट पास विश्वकर्मा समाज को लड़को को आई०टी०आई० का प्रमाण पत्र , गरीब लड़कियों को शादी अनुदान , छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति को बंद कर दिया। लोहे लकड़ी के सामानों पर जी०एस०टी० लगाकर महंगा कर दिया है जिससे विश्वकर्मा समाज के गरीब लोगों का कारोबार बंदी के कगार पर है। श्री विश्वकर्मा ने सरकार से मांग किया है कि लोहे लकड़ी की कारोबार को जी०एस०टी० से मुक्त रखा जाय तथा सपा सरकार ने दी जा रही सुविधाओं को बहाल किया जाय।
धरने में मुख्य रुप से सर्वश्री अच्छे लाल विश्वकर्मा , राकेश विश्वकर्मा , परशुराम विश्वकर्मा , राम भजन विश्वकर्मा , राजेश विश्वकर्मा एडो० , सुशील विश्वकर्मा एडो० , हरिश विश्वकर्मा , इन्द्रदेव शर्मा , प्रवीण विश्वकर्मा एडो० , ओम प्रकाश शर्मा , रविन्द्र विश्वकर्मा , सन्तोष विश्वकर्मा , शेषनाथ विश्वकर्मा उदयचन्द विश्वकर्मा , बाकेलाल विश्वकर्मा , धर्मेन्द्र विश्वकर्मा , चन्दन विश्वकर्मा , अर्जुन देव विश्वकर्मा , विवेक विश्वकर्मा , विनोद विश्वकर्मा , रिंकू विश्वकर्मा , रविकान्त शर्मा , भोला विश्वकर्मा , जितेंद्र विश्वकर्मा , विपिन शर्मा , सतीश विश्वकर्मा , सी० बी० विश्वकर्मा , पंचदेव आनन्द , डा० जय विश्वकर्मा , कृष्ण मुरारी , विरेन्द्र विश्वकर्मा , मेवालाल विश्वकर्मा , गोपाल विश्वकर्मा , अनूप , राममूरत , डा० मुकेश विश्वकर्मा , कमलेश विश्वकर्मा , सदानंद , हरीश कुमार , महेश , पवन विश्वकर्मा , छोटेलाल , मुन्नू , मनीष , अवनीश , महेश , अजय जितेंद्र , अमित , रामप्रवेश , पंकज विश्वकर्मा , लालबहादुर विश्वकर्मा , सुभाष विश्वकर्मा , जियालाल विश्वकर्मा , राजू विश्वकर्मा , कुलदीप , नवनीत , विवेक , पवन संजय , रंजीत , सत्यम विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।