AA News
नॉएडा
नॉएडा के सेक्टर 73 में अहिल्याबाई संस्कार केंद्र ने मोहल्ले की सोच ही बदल दी !स्थानीय स्तर पर सेवा के माध्यम से कैसे समाज को बदला जा सकता है यह अहिल्याबाई संस्कार केंद्र के बच्चों से ही सीखा जा सकता है ! जिस घर से बच्चों को पढ़ने के लिए निकलने नहीं दिया जाता था आज वही बच्चे दुसरों को स्कूल जाने के लिए प्रेरीत करते है !
सेवा भारती के द्वारा संचालित अहिल्याबाई संस्कार केंद्र के वार्षिकोउत्सव के अवसर पर राष्टीय स्वंयसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख कृपाशंकर ने कहा कि समाज को बदलने के लिए सेवा एक सशक्त माध्यम है ! जिसका जीताजागता उदाहरण यह संस्कार केंद्र है जिसने समाज में पढ़ने की लालसा जागृत की है जिसका उद्देश्य पूरा होते हुए दिख भी रहा है ! आज के कार्यक्रम में बच्चों के सृजनात्मकता को देख कर कहा जा सकता है सेवा बहुत कुछ बदल सकता है !
वही कार्यक्रम के सयोजक चंद्रप्रकाश ने कहा है कि जब मैं ऑफिस से आता तो देखता मौहल्ले के बच्चों आपस में लड़ते झगड़ते रहते थे जिसके कारण से आस परोस में भी लड़ाई झगड़े चलती रहती थी ! लेकिन इसको कैसे समाप्त किया जाए ! इसके लिए मैंने अपने घर के अंदर रोज शाम बच्चों को इकट्ठा करके पढ़ाना शुरू कर दिया ! शरुआत में कम बच्चे आते थे लेकिन एक दुसरों को देखने के बाद महज़ बच्चों की संख्या नहीं बढ़ी बल्कि पढ़ने के प्रति सोच भी बदली !जिसका परिणाम आज दिख रहा है ! इस मौक़े पर संस्कार केंद्र के बच्चों ने कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों को स्कूल किट/स्कूल बैग आदि भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम के आखिर में सेंटर को संचालित करने में अहम योगदान के लिये सेवा सहयोगियों को सम्मानित किया गया।