उपर इस विडियो में देखें पार्क के हालात
AA News
Delhi
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर आठ के हनुमान पार्क में DDA और RWA में विवाद … DDA यहा पार्क में एक कम्युनिटी सेंटर बनाने जा रही है और स्थानीय RWA पार्क को खुला और हराभरा रखना चाहती है .. जब कम नही रुका और आधे पार्क को रोक दिया गया तो एक 2nd क्लास की छोटी बच्ची दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची और बच्ची की याचिका में बताया गया की पार्क की ग्रीनरी खत्म की जा रही है बच्चो के लिए खेलने की जगह नही बची है .. DDA की आसपास में काफी जगह खाली है पर पार्क को खत्म किया जा रहा है तो हाई कोर्ट ने इस निर्माण पर तुरंत स्टे लगा दिया है ….
रोहिणी सेक्टर 8 f-17 ब्लॉक के हनुमान मंदिर पार्क में DDA मल्टीपर्पस कम्युनिटी सेंटर बनाने पर आमादा है जिसकी इन्हे बिलकुल जरूरत नहीं है –जैसे ही इस साइट पर सामान आना शुरू हुआ तो इलाके के महिलाओं ने इसका विरोध किया और बड़ी संख्या में महिलाएं इस पार्क में जमा हो गयी … विरोध किया पर DDA पर कोई असर नही हुआ –स्थानी RWA का कहना है की पॉकेट आए -2 के इस पार्क में बच्चे खेलते है –लोग व्यायाम करते है –इनका डर है की यदि यहाँ कम्युनिटी सेंटर बन गया तो यहाँ लोगों की मुसीबतें बढ़ जाएंगी –लेकिन DDA उनकी बात नहीं सुन रही थी .. लोगो का आरोप है यदि यहा कम्युनिटी सेंटर बन गया तो पार्क कही नही बन सकता पर कम्युनिटी सेंटर के लिए काफी दूसरी जगह भी है … साथ ही पार्क का तीस प्रतिशत हिस्सा पहले ही अतिक्रमण का शिकार है .. साथ ही पार्क में एक टावर लगा दिया गया … एक ओपन जिम बना आडिय है थोड़ा हिस्सा बचा है उसपर पर कम्युनिटी स्नेत्र और उसकी पार्किंग बन जायेगी तो बच्चे कहा खेलने जायेंगे …
आखिरकार यहाँ की RWA की बात जब DDA ने नही मानी और काम शुरू हो गया तो यहा सेकंड क्लास की छोटी बच्ची नव्या ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई की उनके पास ग्रीनरी नही .. खेलने को जगह नही .. जो पार्क है उसमे बिल्डिंग खड़ी की जा रही है तो कोर्ट ने इस निर्माण पर तुरंत स्टे कर दिया … अब अगली सुनवाई सितम्बर माह में होगी तब तक ये काम रोकने के आदेश कोर्ट ने दे दिए है …
दिल्ली में पोल्यूशन पहले ही ज्यादा है और हरियाली ना के बराबर है जो कुछ हरियाली बची है वो कुछ DDA के पार्क है पर इस पार्क में भी हरियाली खत्म होने लगी तो लोगो का विरोध जारी है .. अब इन लोगो का आरोप है जब DDA ने रोहिणी का ये सेक्टर अलोट किया लोगो को कागजात में इस जगह को पार्क दिखाया गया था और आज इस पार्क को खत्म किया जा रहा है वो इसका कानूनी तरीके से विरोध करेंगे …