राष्ट्रीय प्रजापति महासभा की यात्रा पर लाठीचार्ज के बाद पूरे देश में प्रजापति समाज गुस्से में है। प्रजापति समाज इस मामले को लेकर बहुत जल्दी देशभर में करेगा आंदोलन। साथ ही दिल्ली में माटी कला बोर्ड के गठन की मांग भी तेजी से उठने लगी है और बोर्ड भी ऐसा हो जिसके पास समाज के कल्याण की कुछ शक्तियां भी हो।
दरअसल राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति के नेतृत्व में हरिद्वार से दिल्ली के जंतर मंतर के लिए संकल्प यात्रा शुरू की गई थी। इस संकल्प यात्रा को संबंधित सभी विभागों द्वारा अनुमति भी दी गई थी। इसके बावजूद भी दिल्ली के नजदीक पहुंचने पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हजारों की संख्या में शांतिपूर्वक आ रहे प्रजापति समाज के लोगों पर लाठी चार्ज किया गया।
इस लाठी चार्ज की राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ ने कठोर निंदा की है। राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के दिल्ली प्रदेश में युवा अध्यक्ष राहुल प्रजापति ने कहा कि बहुत ही जल्दी एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। साथ ही राहुल प्रजापति द्वारा लोकसभा चुनाव में समाज के द्वारा मतदान के बहिष्कार का भी आह्वान किया गया है।
दिल्ली प्रदेश युवा अध्यक्ष राहुल प्रजापति ने कहा कि जब तक उनकी मांगों की तरफ गौर नहीं की जाएगी या लिखित में उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया जाएगा तब तक वे किसी भी दल का ना तो पक्ष रखेंगे और ना ही अपना मतदान करेंगे।
दिल्ली प्रदेश युवा अध्यक्ष राहुल प्रजापति से जब पूछा गया कि उनकी मुख्य मांग क्या है उसमें सबसे मुख्य मांग माटी कला बोर्ड के गठन की थी। इनका कहना है की माटी कला की संस्कृति विलुप्त होती जा रही है। साथ ही बताया गया कि इंसान के जन्म का समय हो, शादी का समय या उसके बाद जब इंसान इस पृथ्वी से देवलोक को गमन करता है सभी अवसरों पर कुआं पूजन, चाक पूजन या मिट्टी के बर्तनों की जरूरत होती है। साथ ही यह सब मिट्टी का सामान इको फ्रेंडली भी होता है पर्यावरण की दृष्टि से इसको ज्यादा बढ़ावा देने की भी जरूरत है।
बावजूद इसके दिल्ली में सरकार माटी कला बोर्ड का गठन नहीं कर रही है। इस बाबत दिल्ली सरकार के और संस्था के बीच में 35 से ज्यादा मीटिंग हो चुकी है लेकिन आश्वासन के अलावा जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ।
क्या है पूरा मामला आप खुद दिल्ली प्रदेश युवा अध्यक्ष राहुल प्रजापति से ही सुनिए
Video link of this news
https://youtu.be/PV3lQ_qXK1A?si=OeTR-viUnM3M0ZJR
…
Fb link
https://www.facebook.com/share/v/S8MoGdevKhb1nbSE/?mibextid=oFDknk
….
Toddler School Bag , Kids Bag for 2 to 5 year Child | Nursery Bag School Bag (Multicolor, Orange, Yellow, Red, 1 L)
flipkart link…
https://www.flipkart.com/aa-news-bhindi-lady-finger-seed/p/itm4064ab633a7c6?pid=PAEGYFSAZRDZ9XWM
Amazon .. नर्सरी kg क्लास बैग लिंक
https://sellercentral.amazon.in/skucentral?mSku=Lady%20Finger%20Seeds%20Bhindi%20Seeds&condition=New&ref=myi_skuc