अरविंद केजरीवाल की पानी बकाया पिछले बिलो पर बड़ी घोषणा
AA News
New Delhi
लोगों का पानी का बकाया बहुत बढ़ गया है
बिलिंग सिस्टम में कमी के चलते ऐसा है, लोगों की शिकायत हैं
नए सिस्टम से पुराने बिल रिफ्लेक्ट हुए 5-7 साल के
गलती हमारी और जनता दोनो की हो सकती है
हम नई योजना लांच कर रहे हैं
जिनके घर मे चालू मीटर हैं उनको लाभ मिलेगा
30 नवंबर तक योजना लागू, नए लगे मीटर भी शामिल
ऐसे लोगों को सारा late पेमेंट सरचार्ज माफ
E, F, G, H केटेगरी के लोगों का ( 10.5 लाख उपभोक्ता) 100% प्रिंसिपल अमाउंट 31 मार्च तक माफ़
A and B category- LPSC- 100% माफ़, 25 प्रिंसिपल अमाउंट माफ़
C category- LPSC- 100% माफ़, 50 प्रिंसिपल अमाउंट माफ़
D category- LPSC- 100% माफ़, 75% प्रिंसिपल अमाउंट माफ़
इससे 600 करोड़ रुपये की आमदनी जल बोर्ड को होगी
ऐसे सभी उपभोक्ताओं को खुद चिट्ठी लिखूंगा
13.5 लाख कस्टमर जिनका कुल बकाया है, 23.73 लाख कुल कस्टमर
2500 करोड़ रुपये डोमेस्टिक में, 1500 करोड़ रुपये कमर्शियल प्रिंसिपल अमाउंट बकाया है.