AA NEWS
DELHI
दिल्ली के शालीमार बाग से विधायक वंदना कुमारी ने हैदरपुर में गली नंबर 2 में रोड व नाली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया वंदना कुमारी यहां निर्माण कार्य के शुभारंभ के लिए पहुंची और स्थानीय लोगों से नारियल तुड़वा कर इसकी शुरुआत की।

Shalimar Bagh
दरअसल दिल्ली में अगले सप्ताह के शुरुआती दिनों में ही आचार संहिता लग सकती है उसके बाद इस तरह के शुभारंभ उद्घाटन नहीं हो पाएंगे।

Shalimar Bagh
उससे पहले दिल्ली में इस तरह के शुभारंभ और उद्घाटन ओं की बाढ़ आई हुई है। आचार संहिता से पहले सब तरह के उद्घाटन मौजूदा विधायक नेता निपटा लेना चाहते हैं।
जो काम प्रोसेस में होंगे आचार संहिता के बाद वही चलेंगे बाकी काम नए काम का बजट हजार संहिता में पास नहीं होगा हैदरपुर में वंदना कुमारी ने यहां लोगों को आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा पिछले 5 सालों में करवाए गए कामों से भी अवगत कराया