स्वामी श्रद्धानंद कॉलिज में ABVP द्वारा स्वच्छता अभियान
AA News
अलीपुर, नई दिल्ली

Swami Shardhanand College Alipur
आज युवा दिवस के उप्लयक्ष पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रोहिणी द्वारा स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया । ईसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रकाश वीर खत्री मुख्य रूप से उपस्थित रहे और प्रधानाचार्य ने स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ अपने कर कमलों से किया । इस दौरान इन्होंने बोलते हुए कहा की हमें अपने आस पास स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए और समय समय पर ऐसे स्वच्छता अभियान करते रहने चाहिए जिससे विद्यार्थियों और समाज में अपने आस पास सफाई रखने के लिए जागरूकता बनी रहे । इस दौरान उत्तरी दिल्ली MCD इंस्पेक्टर आनंद मान जी भी उपस्थित रहे और कहा की बहुत ही अच्छी शुरुआत abvp ने आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर की और हम सबको आगे बढ़कर अपने आस पास में , कॉलेज कैंपस में सफाई का ध्यान रखना चाहिए । न्यू बिल्डिंग से सफाई करते हुए ओल्ड बिल्डिंग तक सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान विभाग संयोजक सौरभ वर्मा , ssnc सेंट्रल कॉउंसिल्लोर मनोज कुमार , गौरव चानना , अभिशेक चौधरी ,रोहित जैन ,अर्जुन खजुरिया ,जयदीप मान , मोहित कुमार ,गणेश , साहिल ,निष्ठां आदि उपस्थित रहे
अर्जुन खजुरिया ने ये सब जानकारी देते हुए कहा कि इनका ये अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।

Swami Shardhanand College Alipur
आपने अभी तक YouTube पर डबल ए न्यूज़ को सब्सक्राइब नहीं किया है तो सब्सक्राइब जरूर करें । साथ में यूट्यूब पर चैनल का बैल आइकॉन अर्थात घंटे का निशान भी जरूर दबाए ताकि नया वीडियो अपलोड होते ही उसकी जानकारी आपको मिल जाए। सब्सक्राइब बिल्कुल फ्री होता है साथ ही प्रतिदिन की छोटी-छोटी खबरों की अपडेट के लिए इस पोर्टल पर विजिट जरुर करें।
धन्यवाद