AA News
अलीपुर, नई दिल्ली
वीडियो
वीडियो
दिल्ली यूनिवर्सिटी के अलीपुर स्थित स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ हड़ताल पर है जिस वजह से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में काफी दिक्कते आ रही है। टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ अलग-अलग ग्रुप में हड़ताल पर हैं। टीचिंग स्टाफ यूनिवर्सिटी लेवल के अपने मुद्दे को लेकर हड़ताल पर था तो इसी बीच नॉन टीचिंग स्टाफ अपने कॉलेज लेवल पर हो रही भर्तियों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर बैठ गया है। नॉन टीचिंग स्टाफ के हड़ताल पर आने के कारण लैब और लाइब्रेरी में होने वाले अधिकतर काम ठप हो गए हैं सभी कर्मचारी कॉलेज में एक जगह पर इकट्ठे होकर धरने पर बैठे हैं और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है,
इन कर्मचारियों का कहना है कि कॉलेज में रोस्टर प्रणाली सही नहीं है साथ ही कर्मचारियों का आरोप है कि यहां पर नॉन टीचिंग स्टाफ की पदोन्नति खाली पड़ी है लेकिन उससे पहले ही पदोन्नति न करके नई भर्तियां की जा रही है। आरोप है कि नई भर्ती में भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, जो गाइडलाइन केंद्र सरकार की है यहां भर्ती प्रक्रिया में उनका पालन नहीं किया जा रहा है। छे महीने में जो भर्तियां पूरी होनी थी वह एक साल में भी पूरी नहीं हुई साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि यहां नॉन टीचिंग स्टाफ का प्रमोशन नहीं किया जा रहा बल्कि अपने जानकारों की भर्तियां करना चाहते हैं। इसी मुद्दे को लेकर कॉलेज के प्रांगण में ये कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं।
कुल मिलाकर यहां इस धरने और हड़ताल के कारण स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल से लेकर लाइब्रेरी तक के जो काम थे उनमें काफी दिक्कतें आ रही है, साथ ही जो आरोप प्रशासन पर लगाए जा रहे हैं कहीं ना कहीं वे भी गंभीर है। जरूरत है इन आरोपों की तह तक जाकर इनकी जांच की जाए। इन कर्मचारियों का आरोप है कि जब तक इस मुद्दे पर कोई सुनवाई नहीं होती तब तक यह हड़ताल भी जारी रखेंगे और न्यायालय की शरण भी लेंगे
डबल ए न्यूज़ को सब्सक्राइब जरूर करें ।