AA News
Burari Shankarpura
Video
https://youtu.be/ON9iOOuzcp0
इस वीडियो में लोगो से ही सूने
देश की राजधानी दिल्ली में लोग भयंकर गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं … इसी के चलते बुराड़ी विधानसभा के शंकरपुरा में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया …साथ ही खाली मटके तोड़कर दिल्ली सरकार के प्रति जताई नाराजगी …स्थानीय निगम पार्षद भी प्रदर्शन में लोगो का साथ देने पहुचे…यहां पीने के पानी की लाइनें नही है करीब 40 साल पुरानी कॉलोनी में अभी तक सरकारे पानी नहीं दे पाई है…
ये सभी मटके तोड़ती महिलाएं हैं बुराड़ी विधानसभा के शंकरपुरा कॉलोनी की है … यह कॉलोनी करीब 40 साल पुरानी है और सभी की सरकारें आई लेकिन इस कॉलोनी में अभी तक कई जगहों पर पीने के पानी की लाइन तक नहीं बिछी और इन्हें पीने का पानी नहीं मिला इसी बात से दिल्ली जल बोर्ड से नाराज होकर स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार के खिलाफ यहाँ स्थानीय लोग और महिलाओं ने प्रदर्शन किया और खाली मटके तोड़े… यह लोग दिल्ली की आम आदमी पार्टी से बेहद नाराज है दिल्ली में पानी के वायदे करके आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी तो इन लोगों को आशा जगी थी कि इनकी कॉलोनी में भी पीने के पानी की लाइन आएगी और इन्हें भी पीने का पानी मिलेगा लेकिन 4 साल बीत गए अभी तक यहां पीने के पानी नहीं मिला है आज जब लोग प्रदर्शन करने के लिए एक जुट हुए तो इनका साथ देने के लिए स्थानीय पार्षद भी पहुचे और दिल्ली सरकार को जम कर कोसा …साथ ही यह भी बताया कि बुराड़ी में 25 mgd पानी चाहिए जबकि यह सिर्फ 9 mgd पानी ही मिल पा रहा है …
इलाके में पानी की इस कदर समस्या है कि लोग रात को 3 बजे उठ उठ कर पानी भरते है महिलाएं काफी दूर से रातों को पानी भर कर लेनी है तब जा कर उनके घरों में खाना बन पाता है …यहाँ कई घर में लोग हैंड पम्प का पानी पीने को मजबूर है जिसकी वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे है .. कई लोग खराब पानी पीने की वजह से बीमारी का शिकार हो चुके है …कुछ महीने बाद केजरीवाल सरकार का यह कार्य काल पूरा हो जाएगा तो लोग अभी भी इंतज़ार में है कि कब यहां लाइनें बिछना शुरू होगी कब यहां पानी मिलेगा उसमें नजर आ रहा है कि शायद इस योजना में भी इन्हें यह सब नहीं मिल पाएगा इसी बात से नाराज होकर इन्होंने दिल्ली सरकार के खिलाफ मटके तोड़ कर विरोध जताया…
भीषण गर्मी में यह लोग जमीन के हैंडपंप का जहरीला पानी पीने को मजबूर है उस तरह का कच्चा पानी पीने से कई तरह की बीमारियां भी लगती है लेकिन जब सरकार पीने का मीठा पानी नहीं देगी तो मजबूरन लोगों को वही पानी प्रयोग करना पड़ेगा कहीं ना कहीं इस तरह से सरकार लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जरूरत है दिल्ली नहीं देश के हर कोने में पीने का पानी वहां की सरकार मुहैया करवाएं…