AA News
Shalimar Bagh Haiderpur
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के शालीमार बाग क्षेत्र के अंतर्गत मुनक नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे पास के ही हैदरपुर क्लस्टर एरिया के रहने वाले थे।
दोनों बच्चे नहाने के लिए नहर की तरफ निकल गए इनके साथ में दूसरे को साथ ही भी थे लेकिन जब दो बच्चे डूब गए तो साथियों ने परिजनों को बताई। परिजन वहां पर पहुंचे और नहर के अंदर से सर्चिंग करके बच्चों के शव निकाले गए। बच्चों के नाम अनिकेत और कृष्ण है। अनिकेत की उम्र 9 साल और कृष्ण की उम्र 13 साल है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चों के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल में ले जाया गया है। घटना रविवार शाम के वक्त की है जब बच्चे साथियों के साथ नहाने के लिए निकल गए थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां नहर के किनारे किसी भी तरह की सेफ्टी Wall नहीं बनाई गई है और न ही किसी भी तरह का कोई गार्ड इत्यादि नहीं होता है। बच्चे अक्सर मौका मिलने पर नहर की तरफ चले जाते हैं और नहर में गिरकर बच्चों की मौत हो जाती है।

फिलहाल जरूरत है यहां पर परिजन सावधानी बरतें और प्रशासन को भी मुस्तैद रहना होगा और यहां पर सुरक्षा के कुछ इंतजाम भी करने होंगे।

फिलहाल दोनों परिवारों में गम का माहौल है और आसपास के लोग भी अपने बच्चों की सेफ्टी को लेकर के चिंतित है।







