AA News
Rohini Shahbad Dairy
Video
Video
देश की राजधानी दिल्ली में पीने के पानी की काफी बड़ी किल्लत है यहां तक कि पीने के पानी को लेकर आपसी झगड़े में हत्याएं तक हो जाती है पर यह देखिए दिल्ली में किस तरह से दिल्ली जल बोर्ड लीकेज के प्रति लापरवाह है कितनी बड़ी तादाद में दिल्ली जल बोर्ड का पानी खाली मैदानों और सड़कों पर बह रहा है । ये जगह है रोहिणी इलाके का शाहबाद डेरी एरिया यहां पर डीडीए की इलाके में सड़क किनारे दिल्ली जल बोर्ड की बड़ी पाइप लाइन फट गई है और हजारों लीटर पानी लबालब भर गया है बेकार बह रहा है। आसपास के लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिलता पीने की पानी की सप्लाई नहीं आती लोग पानी के लिए सरकार को कोसते रहते हैं और यहां हजारों लीटर पानी सड़क किनारे बेकार बह रहा है इस पानी को बहते हुए करीब 5 घंटे हो चुके हैं और कई घंटे और इसी तरह बहने की आशंका है क्योंकि पाइप लाइन को पीछे से प्रेशर बंद करने के बाद भी जब तक पानी की पूरी यह लाइन खाली नहीं हो जाएगी यह पानी की तरह बहता रहेगा।
पानी लगातार बेकार बह रहा है और देखने वाली बात होगी कि दिल्ली जल बोर्ड इसकी कब सुध लेता है और इस तरह की बड़ी पाइप लाइनों की देखरेख के लिए किस तरह के इंतजाम करता है। लेकिन खास बात यह भी है कि 10 दिन में शाहबाद डेयरी में इस तरह से दिल्ली जल बोर्ड की बड़ी पाइप लाइन फटने का यह दूसरा मामला है इसी तरह 1 सप्ताह पहले भी लाइन फटने से हजारों लीटर पानी मैदानों में बह गया था अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली जल बोर्ड की कब संभाल लेता है।