AA News
नत्थूपुरा, नई दिल्ली
रिपोर्ट : नरेंद्र कुमार
इस वीडियो में देखें भव्य झांकियां
वीडियो
वीडियो
नत्थूपुरा में संत रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर भव्य झांकी निकाली गई। इस अवसर पर झांकियों के साथ श्रद्धालुओं की लंबी कतार थी। श्रद्धालुओं के साथ साथ काफी संख्या में गाड़ियों में सवार श्रद्धालु भी झांकीयों के साथ चले।
इस आयोजन में नव युवक जाटव एकता संघ और रविदास एकता कमेटी का मुख्य योगदान रहा साथ ही भाग लेने वाला हर शख्स इसका आयोजक माना गया।
इसमें नत्थूपुरा , डीसीएम कॉलोनी , सुशांत विहार , कादीपुर , प्रेम नगर , नत्थू कॉलोनी समेत आसपास की दर्जनों कालोनियों से श्रद्धालुओं ने भाग लिया । ये झांकी नत्थूपुरा से शुरू होकर डीसीएम कॉलोनी और कादी विहार की तरफ से चक्कर लगाते हुए गुरु रविदास मंदिर नत्थूपुरा मेन मार्केट में पहुंची।
मंदिर में जयंती के अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया है। इन झांकियों के साथ संत रविदास जी के शब्दों पर जमकर महिला और पुरुष सभी झूमे। मन चंगा तो कठौती में गंगा की धारणा को चरितार्थ करने वाले संत रविदास जी महाराज को याद किया।
इस अवसर पर प्रधान धर्मबीर , रिशाल सिंह , राकेश , सुखबीर , दयाचंद , देशपाल समेत सैकड़ो लोगो ने भाग लिया ।