“रोहिणी कोर्ट के वकीलों को मिलेगी स्वास्थ्य सेवाओं में छूट”
AA News
रोहिणी, नई दिल्ली
चुनाव की दस्तक तले चल रहा बजट सत्र सुर्खियों का विषय बना हुआ हैं। किस वर्ग को कितना फायदा, क्या नुकसान, क्या लाभ पुरजोर चर्चा में हैं। इस बजट ने स्वास्थ्य पर भी सरकार की चिंता प्रकट की हैं और हो भी क्यों न पूरा विश्व ही स्वास्थ्य को लेकर गम्भीर हैं। प्राइवेट हॉस्पिटल्स के बिल और सरकारी हॉस्पिटल्स की असुविधा के चलते आम आदमी के लिए अच्छा इलाज भी नौलखा हार खरीदने जैसा हो गया हैं। व्यवसायी वर्ग बीमा करवा के निश्चिंत हैं, और कर्मचारी सरकारी हो या प्राइवेट को नौकरी में यथासम्भव सहायता मिल ही जाती हैं, ऐसे में एक वकील वर्ग ही हैं जिसके स्वास्थ्य की चिंता शायद ही कोई करता हो। 70 साल हो गए देश की आजादी को किन्तु वकील को न कोई ‘सिक लीव’ मिलती और न कोई स्वास्थ्य सेवा लाभ। हल्का सा बुखार भी हो जाए तो डॉक्टर 2 या 3 लैब टेस्ट्स तो लिख ही देते हैं। ऐसे में जब कही से कोई राहत की उम्मीद भी नही थी, रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रधान श्री महावीर शर्मा जी के अथक प्रयासों से पहली बार सिर्फ रोहिणी कोर्ट बार के सदस्य वकीलों के लिए सरल डायग्नोस्टिक लैब में किसी भी तरह के लैब टेस्ट पर 30% की छूट उपलब्ध करवाई गई हैं जो कि अत्यंत सराहनीय कदम हैं। रोहिणी कोर्ट बार का कोई भी सदस्य अपनी आई डी दिखा कर अपने व अपने परिवार के लिए इस छूट का लाभ उठा सकता हैं। श्री शर्मा जी का यह योगदान निसन्देह उनकी दूरदर्शी एवम मानवीय सोच का परिणाम हैं। अपने छोटे से कार्यकाल में ही साफ सुथरी एवम मिलनसार छवि के श्री महावीर शर्मा जी ने वकीलों के लिए पार्किंग की सुव्यवस्था, एम्बुलेंस की व्यवस्था, कम किश्तों में मेडिकल इनश्योरेंस की सुविधा, सिक्योरिटी व्यवस्था इत्यादि जैसे अनेक कार्य लिए हैं और यही एक कारण हैं कि उनको आल डिस्ट्रिक कोर्ट बार एसोसिएशन की कोऑर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन भी नियुक्त किया गया हैं।