AA News
पश्चिम विहार , वेस्ट दिल्ली ।
Video
Video
अब दिल्ली के लोगो को प्रोफेसनल फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग सिखने के लिए मुबई या नॉएडा के फिल्म सिटी जाने की जरूरत नही क्योकि दिल्ली के पश्चिम विहार में पिक्सल इनसीट्यूट की शुरुआत हो गई है. कई स्टूडेंट्स या दुसरे लोग जो फोटो ग्राफी सिखाना चाहते है वे लम्बी दूरी होने की वजह से अपने शौक को पूरा नही कर पाते थे और जिन्हें रोजगार के नजरिये से सीखना होता था कुछ तो मुम्बई तक भी चले जाते है पर अधिकतर अधिक दूरी की वजह से ये कोर्स नही कर पाते थे. अब दिल्ली के पश्चिम विहार में ये सुविधा दिल्ली के स्टूडेंट्स को उपलब्ध होगी.
2nd Video
Video
जो लोग फोटोग्राफी की दुनिया में अपना करीयर तैयार करना चाहतें हैं उनके लिये एक नया और सुनहरा मौका लेकर आया है ये पिक्सल इनसीट्यूट. राघव अग्रवाल ने अपनी छोटी सी उम्र में उन लोगों के सपने को पूरा करने के लिये एक इंस्टिट्यूट खोला है जो फोटोग्राफी और फिल्म मैकिंग में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं राघव अग्रवाल की मेहनत और लगन से पिक्सल इनसीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी को एक नया मुकाम हासील हुआ और अब आपके फोटोग्राफर और फिल्म मेकर बनने के सपने को पूरा करने के लिये पिक्सल दिल्ली के पश्चिम विहार में मौजूद है जिसका उद्घाटन हो चुका है
उद्घाटन समारोह पर मुख्य अतिथि रहे ऑस्ट्रेलीयन फिल्म मेकर मिस्टर नवनीत कोचर और मिस वलर्ड योलेन्डी फरानकेन इनके अलावा डॉ सुनिल मेहरु भी बतौर अतिथि मौजुद रहे सभी अतिथियों की मौजुदगी में पिक्सल इनसीट्यूट का उद्घाटन समारोह सम्मपन हुआ इस दौरान अतिथियों ने मौके पर मौजूद स्टूडेंट्स को भी अपने सवालों को पुछने का मौका दिया और उनके जबाव भी खुल कर दिये इस सवाल जवाब के दौर ने स्टूडेंटस के मन में चल रही शंका को खत्म किया बात अगर पिक्सल इनसीट्यूट की खासियत के करें तो पिक्सल अपने यहां पर पढने वाले बच्चों में फोटोग्राफी में इनट्रस्ट बनाने के लिये बाकायदा काउनसलिंग दी जाती है ताकी बच्चे यहां पर पूरा मन लगा कर अपने सपने को पूरा कर सकें साथ ही यहां पर फोटोग्राफी से जुडे हर उपकरण और समान मौजुद हैं जिनपर स्टूडेंट्स प्रेक्टीकली काम कर के सीख सकते हैं इनस्टूड थयोरी से ज्यादा प्रेक्टीकल सेक्शन पर ज्यादा फॉक्स करता है ताकी बच्चे आसानी से बारीकियों को समझ सकें साथ ही यहां की फीस को स्टूडेंट्स यहां से मिलने वाले पेड प्रोग्राम द्वारा भी भर सकते हैं यानि यहां सिखने के साथ ही आपको कमाने का भी अच्छा मौका मिलेगा ..
तो वहीं मौके पर मौजूद मिस वल्ड योलेन्डी फरानकेन ने भी इस इनस्ट्यूट की जमकर तारिफ की और बताया की कैसे ये इनस्टूयट दो देशों की सभ्यता का संगम है और इस इंस्ट्यूट की खासियतों को देखते हुए ही हमने यहां पर कोलेबरेट किया है . अतिथि के तौर पर आए डॉ सुनिल मेहरु ने भी कुछ इसी अंदाज में पिक्सल की तारिफ की और इनस्ट्यूट की जमकर तारीफ की
पिक्सल की तारिफ यहां पहुँनचे वाला हर एक मेहमान तो कर ही रहा था साथ ही जिन स्टूडेंटस ने यहां से फोटोग्राफी का कोर्स पूरा किया वो भी इस संस्थान से खासे इमप्रेस नजर आए और पिक्सल संस्थान की तारीफ की .