AA News
Narela , Delhi
दिल्ली के नरेला रेलवे स्टेशन पर पांच छोटे बच्चे-बच्चियां किडनैपर से बचाई गये। रेलवे कर्मचारी व रेलवे पुलिस के शक होने पर किडनैपर मौके से हुआ फरार। सभी बच्चे दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले। रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी।
दरअसल आज सोमवार को शाम के वक्त पांच छोटे बच्चों को लेकर आया एक शख्स टिकट लेने लगा तो रेलवे कर्मचारियों को शक हुआ और वहां पर तैनात रेलवे पुलिस के जवानों को भी शक हुआ जैसे ही रेलवे पुलिस का जवान उन बच्चों से जाकर पूछताछ करने लगा यह देखकर उन्हें स्टेशन पर लाने वाला युवक मौके से फरार हो गया।
इन बच्चों की उम्र 4 से 10 साल के बीच है। इन बच्चों में तीन लड़कियां और दो लड़के हैं। बच्चे हरियाणा के एक गांव के रहने वाले हैं और साथ में बच्चों ने अपने गांव का नाम बताया और बताया कि उसे युवक को वे नहीं जानते। उस युवक ने उन्हें फ्रूटी पिलाई थी उसके बाद उन्हें पता नहीं वह उसके साथ यहां कैसे पहुंच गए।
रेलवे के दूसरे कर्मचारियों की सतर्कता के चलते इन बच्चों को बचा लिया गया वरना उनकी जिंदगी इस तरह का किडनैपर किसी भी तरह से नरक में भी बन सकता था। उस शख्स का इन बच्चों को ले जाने का क्या इरादा था।
वह शख्स कौन है यह सब जांच के बाद साफ हो पाएगा। फिलहाल बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।