AA News
Narela Industrial area

आज बुधवार सुबह नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में संजीव कुमार नाम का शख्स भोरगढ़ गांव से चलकर एक फैक्ट्री के आगे ड्यूटी के लिए पहुंचा था।
जैसे ही संजीव कुमार अपनी मोटरसाइकिल को फैक्ट्री के आगे खड़ा करने लगे तभी पीछे से किसी ने उसको गोली मार दी। गोली कमर के पीछे के हिस्से पर दोनों कंधों के बीच में गोली लगी।
घायल को तुरंत सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल की हालत खतरे से बाहर है। हमलावर कौन थे यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
घायल की माने तो उसे हमला करवाने का शक पास की एक महिला पर है पास के किसी महिला का किसी पुरुष के साथ अफेयर था जिसकी जानकारी इनको थी और उस महिला द्वारा जानकारी उजागर करने पर इनके ऊपर हमले की धमकी दी गई थी और आज उनके ऊपर हमला हो गया। इनको हमला करवाने का शक उस महिला के ऊपर है। हमलावर कौन थे पुलिस द्वारा अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
फिलहाल नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है ।
इस घटना में गनीमत यह रही कि गोली संजीव कुमार की गर्दन व शरीर के हिस्से से थोड़ा नीचे लगी।
Video
यदि वह गर्दन व सिर के हिस्से में लगती तो संजीव कुमार की जान भी जा सकती थी। फिलहाल संजीव कुमार का इलाज जारी है ।