AA News
बख्तावारपुर, नई दिल्ली।
कल से माता के नवरात्रों की पूजा शुरू हो रही है जिस की रौनक आज ही बाजार में बाजारों में देखने को मिल रही है बाजार पूजा सामग्रियों से सज रहे हैं। शाम के वक्त ज्यादा भीड़ ना हो, भीड़ से बचने के लिए लोग दोपहर को ही पूजा सामग्री का सामान बड़ी संख्या में खरीदते हुए मिले। माता की पूजा के लिए नारियल, चुनरी, मालाएं, फूल , कलश, धूप , चंदन , कपूर , दिए ,हवन सामग्री, माँ की चुनरिया सभी बाजारों में सज रही है। साथ ही नवरात्रों में बड़ी संख्या में लोग व्रत रखकर माता की पूजा करते हैं तो आज फल भी दिल्ली में काफी महंगे नजर आए लोगों ने आज ही फल खरीदने शुरू कर दिए हैं क्योंकि कल सुबह सुबह ही लोगों को माता की पूजा करनी है। नवरात्र की पूजा 8 दिन तक लगातार चलेगी क्योंकि विद्वानों का मानना है कि इस बार नौवां नवरात्रा और अष्टमी का आठवां नवरात्रा एक ही दिन में है। अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन में होने के कारण नवरात्रि नो दिन की बजाय 8 दिन के होंगे और काफी अच्छा संयोग इस बार नवरात्रों में बना है। दुकानदार खुद भी पूजा की तैयारियां कर रहे हैं साथ में कहना है कि नवरात्र में उनकी दुकानदारी में भी काफी बढ़ोतरी होती है लोग काफी दूसरा सामान भी पूजा के अलावा नवरात्र में शुभ दिन मान कर खरीदते हैं जिससे उनको आज से ही अपने व्यापार में शुभ संकेत और नजर आ रहा है।
वैसे तो अधिकतर लोग हर रोज पूजा भी करते हैं और मंदिरों में भी हर रोज पूजा होती है लेकिन इन दिनों में माता की विशेष पूजा लोग करते हैं और 9 दिन तक गलियां मंदिर घर सब जगह से पूजा की आवाजें आएगी और लोग पूजा करते नजर आएंगे। आपसे अनुरोध है कि यदि YouTube पर हमारा चैनल डबल ए न्यूज़ अच्छा लगे तो सब्सक्राइब जरूर करें साथ में नीचे लाइक का बटन भी दबाएं ताकि हमारा हौसला बढ़ता रहे क्योंकि यह एक व्यक्तिगत प्रयास है। आप हमारे डबल ए न्यूज़ फेसबुक पेज को भी लाइक करें साथ में Twitter पर भी डबल ए न्यूज़ को फॉलो करें
क्या बताया इस मौके पर श्रद्धालुओं ने वह आप इन्हीं से सुनिए जय माता की जय माता की।