AA News
LG House Delhi
दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित लाला हरदयाल लाइब्रेरी के करीब 100 कर्मचारी 18 महीनों से रुके वेतन के मांग लेकर उपराज्यपाल आवास पर पहुंचे । लाइबेरी कर्मचारियों का कहना कि नही मिला वेतन तो आत्महत्या के अलावा दूसरा चारा नही है । बिना वेतन के घर चलाने में आ रही है दिक्कत । लोगो से उधार लेकर चला रहे है घर खर्च, बिना वेतन नही भर सकते बच्चो की स्कूल फीस । कर्मचारियों ने लगाया अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप । वेतन की मांग को लेकर कर चुके है कि बार प्रदर्शन, 124 दिनों से चल रहा है धरना ।
लाइब्रेरी के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 19 महीने से कर्मचारियों को कोई वेतन नहीं मिला है । जिसकी मांग को लेकर लगातार धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं, अधिकारियों तक पत्राचार किया गया लेकिन आश्वासन के अलावा वेतन नहीं मिला है । कई बार फंड भी रिलीज किया गया ओर खाते में पैसे आने की बात की गई, इंतज़ार में सभी त्यौहार बीत गए लेकिन कर्मचारियों को अभी भी वेतन का इंतजार है । अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लाइब्रेरी के कर्मचारियों ने कहा कि अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं । भ्रष्टाचार के मामले को उजागर करने के लिए कमेटी का गठन किया गया, लेकिन उसपर भी कमेटी की ओर से भी कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है । कर्मचारी बिना वेतन के किस हालात में गुजर-बसर कर रहे हैं उनसे बेहतर कोई दूसरा नहीं जान सकता । कई कर्मचारी किराए के मकान पर रहते हैं उन्हें मकान मालिक का किराया देना होता है, कई महीनों से किराया भी नहीं दिया गया जिसकी वजह से उन्हें मकान खाली करने तक की नौबत आ रही है। अधिकारियों ने अपने त्योहारों को अच्छे से मनाया है लेकिन कर्मचारियों के होली से लेकर दिवाली तक सभी बड़े त्यौहार बिना पैसे के बेकार है । अब सभी कर्मचारियों की ओर से मांग की जा रही है कि यदि अधिकारियों ने मांग पर ध्यान नहीं दिया तो आत्महत्या के अलावा कर्मचारियों के सामने कोई दूसरा चारा नहीं है ।