AA NEWS
DELHI
REPORT – TEAM AA NEWS
स्लग विरोध प्रदर्शन केंडल मार्च
दिल्ली:-दिल्ली के गीता कॉलोनी में हाथरस गैंग रेप हत्या कांड मामला को लेकर गैंग रेप के आरोपियों के खिलाफ देश भर में लोगो का फुट रहा आक्रोश कांग्रेस ने कैंडिल मार्च निकाल घटना पर जताया आक्रोशआरोपियों को जल्द से जल्द फाँसी की सजा की माँग गीता कॉलोनी के चंदन नगर में किया गया कैंडिल मार्च।

Candle march
उत्तर प्रदेश में हाथरस में हुई दलित लड़की के साथ बलात्कार के बाद मौत के विरोध में निकाला कैंडल मार्च उत्तर प्रदेश में हाथरस में दलित लड़की के साथ बलात्कार और उसकी मौत से पूरे देश लोगों में गुस्सा व्याप्त है वही दिल्ली में भी इस घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। और मुख्यमंत्री योगी से इस्तीफा की मांग की।
आज कैंडल मार्च निकालकर उस बेटी को श्रद्धांजलि दी है और उनके आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हैं।
दलित की बेटी को जल्द निया मिले जिस तरह से कल रात में अंतिम संस्कार कर दिया गया बिना परिवार के लोगो को आधीरात में जला दिया गया हम उस की निंदा करते हैं मोदी योगी दोनों ही देश से माफी मांगे या फिर इस्टेफा दे हम लोग 4 दोषियों के लिए फाँसी की मांग करते है।