कार्यक्षम, मेहनती और ईमानदार सांसद है महेश गिरी – हंसराज अहीर
नई दिल्ली 13 सितम्बर, 2017। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद महेश गिरी के सांसद निधि से दिल्ली यू.पी. बार्डर पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों का लोकार्पण समारोह आज केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री हंसराज गंगाराम अहीर के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। सांसद ने इस कार्य हेतु 1.57 करोड़ रूपये अपने सांसद कोष से आवंटित किए थे। विधायक ओ.पी.शर्मा, दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक, विशेष आयुक्त एस.बी.के. सिंह, संयुक्त आयुक्त रविन्द्र यादव, उपायुक्त श्रीमती नूपुर प्रसाद, श्री ओमवीर सिंह बिश्नोई व श्री अजीत कुमार सिंघला तथा सीईएल के सीएमडी डा0 नलिन सिंघल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।
श्री हंसराज गंगाराम अहिर ने कार्यक्रम में आए आगंतुको को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशंसनीय है कि सांसद श्री महेश गिरी ने अपनी सांसद निधी से राशि आवंटित कर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाए। यह एक कार्यक्षम, मेहनती और ईमानदार सांसद है जो जनता के कल्याण हेतु प्रतिबद्व है। उन्होंने कहा कि हम सभी को महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा के प्रति चिन्नित रहना चाहिए तथा जनता को जनप्रतिनिधी व पुलिस को पूर्ण सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्वप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नेतृत्व वाली सरकार देश की प्रगति के लिए लगातार कार्य कर रही है। देश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखना और सीमाओं को सुरक्षित रखना हमारा ध्येय है हम उसके लिए प्रतिबद्ध है।
सांसद महेश गिरी ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया। सांसद महेश गिरी ने अपने संबोधन में कहा कि जब मैं सांसद बना, मेरा एक संकल्प यह भी था कि यहां होने वाले अपराध पर लगाम कैसे लगाई जाए? क्योंकि हमें महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर सुरक्षा की दृष्टि से यह एक एतिहासिक कदम है। तदोपरान्त पुनः पुलिस विभाग संग बैठक कर मेरे अपने सांसद निधी से 1.57 करोड़ रूपये उन्हें दिल्ली यू.पी.बार्डर पर सी.सी.टी.वी. लगाने हेतु आवंटित किया। विवेक विहार थाना अन्तर्गत चौधरी चरण सिंह मार्ग तथा मयूर विहार थाना अन्तर्गत दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर कुल 10 किलोमीटर के दायरे में कैमरे की नेटवर्किंग की गई है। अब सीसीटीवी कैमरे लग जाने से काफी हद तक इस पर लगाम लगाया जा सकेगा। इन पर दिल्ली पुलिस द्वारा नजर रखी जाएगी। इसके लिए विवेक विहार तथा मयूर विहार थाने में कंट्रोल रूम खोले जा चुके है।
सासंद श्री महेश गिरी ने कार्यक्रम के दौरान दिल्ली मुख्यमंत्री द्वारा किए गए हवाई वायदों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि हमारे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने कुछ झूठे वायदों में से सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने का वादा दिल्ली की जनता से किया था व कहा था कि पूरी दिल्ली में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएगें। परन्तु अब लगभग 3 वर्ष बीतने को है और मुख्यमंत्री सी.सी.टी.वी. लगाने के बजाए टीवी कैमरे पर ध्यान दे रहे है। उन्होंने बस अपने चुनावी वायदों से जनता को ख्वाब दिखाए व जनता का ठगा। इसके विपरित हमारे सर्वप्रिय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार नित-निरन्तर जनहित के कई कार्य कर रही है जो सभी के सामने है।
विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा ने इस कार्य हेतु सांसद का धन्यवाद दिया व कहा कि सांसद श्री गिरी क्षेत्र के सुरक्षा के प्रति सदैव चिन्तित रहते है व ऐसे सांसद है जो अलग से भी कई प्रकार के प्रकल्प अपने कार्यालय द्वारा चलाते रहते है। जनता के हित के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए क्षेत्रीय सांसद ने अपने क्षेत्र से सटी सीमा पर सी.सी.टी.वी. कैमले लगवाए जो अत्यंत प्रशंसनीय है इससे अवश्य ही अपराध पर लगाम लगगी।
दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक ने कहा कि दिल्ली यूपी बार्डर पर सी.सी.टी.वी कैमले लगाए गए है जो अवश्य ही पुलिस विभाग से लिए सहुलियत का काम करेगा। सांसद का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। पुलिस आयुक्त ने इस समर्थन हेतु सांसद महेश गिरी का आभार व्यक्त किया।
………………………………
CCTV Camera will monitor Delhi – UP Border
Maheish Girri is Efficient, diligent and honest MP – Hanraj Ahir
Chief Minister of Delhi is focusing on TV cameras instead of CCTV camera- Maheish Girri
New Delhi 13 September, 2017: The CCTV cameras projects sanctioned under MPLAD Fund’s of BJP National Secretary and BJP MP from East Delhi Parliamentary Constituency, Shri. Maheish Girri was inaugurated by Union Minister of State for Home, honourable Shri. Hansraj Ahir. The MP allocated Rs. 1.57 crores from his Local Area Development Fund for this project. The MLA Shri O.P. Sharma, Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik, Special Commissioner Delhi Police Shri. S. B. K Singh, Joint CP Shri Ravinder Yadav, DCPs Smt. Nupur Sharma, Shri. Omvir singh Bishnoi & Shri. Ajit Kumar Singhla and CEL CMD Dr. Nalin Singhal were distinguished guests of honour in the program.
Addressing the gathering, Shri Hansraj Gangaram Ahir said that it is commendable that MP Maheish Girri has allotted the amount from his MP fund to CCTV cameras. Put the camera This He said, Shri Maheish Girri is an efficient, hardworking and honest MP, who is committed to the public welfare. He further added that we should all be concerned about the safety of women, children and the elderly and the people should cooperate fully with the people’s representatives and the police. He said that the honourable Prime Minister, Shri Narendra Modi, has been working continuously for the progress of the country. Our goal is to strengthen the country’s law and order system and to protect the boundaries of our great country. We are fully committed to it.
Member of Parliament Shri Maheish Girri thanked all those who attended the program. In his speech Mr. MP Maheish Girri said that when I became a Member of Parliament, one of my resolutions was also how to restrain the crime to improve law and order situation. Because we should be sensitive to the safety of women, children and the elderly. Keeping this in mind, it is a historical step in terms of security. Keeping this in mind, I had meeting with the Police Department, Rs 1.57 crores from my own MPLAD fund, I allocated for installation of the CCTV cameras on Delhi-U.P border in my constituency. Under the Vivek Vihar and Mayur Vihar Police Stations, the network of the cameras has been made within a total radius of 10 kilometres on Chaudhary Charan Singh Marg and Delhi Noida Link Road respectively. Now, with the installation of CCTV cameras, crimes can be restrained to a great extent. Through network of these camera law and order situation will be monitored by the Delhi Police. For this control room has been opened in Vivek Vihar and Mayur Vihar Police Stations.
The MP, Shri Maheish Girri also mentioned during the program about the false and hollow promises made by Delhi Chief Minister. Shri. Maheish Girri told that our Chief Minister of Delhi, in his list of false promises, also promised installation of CCTV cameras in whole Delhi. But now about 3 years have passed and Chief Minister paying more attention on TV cameras than installing CCTV cameras. He simply showed false dream to public by his promise and cheated them. In contrast, under the leadership of our honourable Prime Minister, the Government of India is continuously doing many works of public interest, which we all can see.
The MLA, Shri Om Prakash Sharma thanked the MP for this work and said that Member of Parliament Shri. Girri is always concerned about the security of the area and is such a Member of Parliament, who is running various types of Government schemes through his constituency office. He further added Shri Maheish Girri is always sensitive towards the need of people and he always addresses these needs and installation of CCTV cameras in bordering areas is one of them.
Delhi Police Commissioner Shri Amulya Patnaik said that CCTV has been installed on Delhi-UP Border, which will definitely facilitate work of the Police Department. He said this effort of honourable MP is very commendable. The Commissioner of Police thanked the MP Maheish Girri for this support.
………………….