AA News
Burari Sant Nagar
बुराड़ी के एक ही घर में 11 लोगों की संदिग्ध मौत के मामले में क्राइम ब्रांच को एक अहम सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है किसी गली में लगी हुई दो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने में क्राइम ब्रांच को हादसे से महज कुछ ही घंटे पहले परिवार की दो महिलाओं द्वारा लाया गया 4 टेबल का वीडियो हाथ लगा जिससे यह साफ होता है कि केवल ललित ही नहीं बल्कि परिवार के अन्य सदस्य भी सामूहिक खुदकुशी की प्लानिंग रच रहे थे इस वीडियो में प्रियंका परिवार की किसी अन्य महिला सदस्य के साथ ब्राउन कलर की प्लास्टिक की टेबल घर में लाती हुई साफ दिखाई दे रही है यही वो टेबल है जिन पर खड़े होकर 10 लोगों ने खुदकुशी जैसी खौफनाक घटना को अंजाम दिया फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के तमाम फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है और कोशिश कर रही हैं कि तमाम सबूतों को जुटाकर जल्द से जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाए लेकिन अभी कुछ समय तक यह पेज खुलते हुए नजर नहीं आ रहे क्योंकि 11 सालों से लिखे हुए रजिस्टर और कई दिनों की सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में क्राइम ब्रांच को काफी वक्त लगेगा और उसके बाद ही इस पूरे मामले का पुख्ता तौर पर खुलासा हो पाएगा और आखिरकार वह वजह निकलकर सामने आ पाएगी जिसकी वजह से 11 के 11 लोगों ने एक साथ सामूहिक खुदकुशी की दर्दनाक और भयावह घटना को अंजाम दिया।
बुराड़ी 11 मौतों की गुत्थी अभी तक सुलझ नही पाई है । क्राइम ब्रांच की कई टीमें दिन रात इस केस के वर्क आउट में लगी है और घर से कई बार आकर सबूत जुटाए हैं । घर मे आध्यात्मिक डायरिया मिली है साथ मे कुछ नोट्स जो सुसाइट की तरफ ही संकेत कर रहे हैं ।
बुराड़ी में 11 लोगों की मौत मामले में पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सबूत लगे हैं जिसे देख कर यह लगता है कि पूरा का पूरा परिवार एक साथ खुदकुशी की तैयारी में था । सूत्रों की माने तो पुलिस को कुछ ऐसे सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं जिसमें परिवार के सदस्य शनिवार रात पास की दुकान से 4 स्टूल ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये स्टूल प्लास्टिक के है और वही स्टूल है जो फांसी के फंदे से लटके हुए शवो के पास मिले थे इस सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद यह बात कही जा रही है। परिवार के अन्य सदस्य भी सामूहिक खुदकुशी की प्लानिंग में शामिल थे और ना सिर्फ शामिल थे बल्कि उसकी तैयारियां भी कर रहे थे
सुनील दुकान मालिक की बाईट और cctv आप AA News Youtube पर देखें
अब यहां डर का माहौल है और लोग पलायन तक करना चाह रहे हैं । बुराड़ी के संत नगर की एक गली के लोग अपने मकान बेच रहे हैं। दरअसल जिस मकान में 11 मौतें हुई है उस मकान में तंत्र-मंत्र की आशंका पुलिस को ही नहीं बल्कि आसपास के पड़ोसियों को भी है । अब आसपास के पड़ोसियों को उनके तंत्र-मंत्र क्रियाओं का पूरा आभास होने लगा है जो पूजा आदि करते पहले उस परिवार को देखा था उसे लोग तंत्र मंत्र समझने लगे हैं। इसके बाद आसपास के लोग अपना घर बेच कर दूसरी जगह जाना चाह रहे हैं। लोग अब उस घर से ही डरने लगे हैं जिसमें 11 मौतें एक साथ हुई है । जब यहां एक प्रॉपर्टी डीलर से बात की तो उसने बताया कि गली के लोग उसके पास आए हैं और मकान बेचने की पेशकश करके गए हैं। साथ ही आस पड़ोस के लोगों से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि वह अपना घर बेच रहे हैं कारण पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि उन्हें अब इस गली में डर लगता है। कहीं ना कहीं तंत्र-मंत्र और 11 मौतों के बाद सब पड़ोसी डर गए है।
सूत्रों की माने तो यहां लोगों को घर में अकेले सोने में भी डर लगता है । यहां अलग-अलग कमरों में अलग-अलग बिस्तर पर सोने वाले सभी मेंबर इकट्ठे लाइट जलाकर एक बेड पर सोते हैं। इतना डर यहां के लोगों में है । लोग रात के अंधेरे में इस मकान के पास ही नही बल्कि गली से गुजरने में भी परहेज करने लगे हैं। अध्यात्म और तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास में पड़कर ये 11 जानें गई है या किसी दूसरी वजह से जानें गई है यह तो जांच का विषय है लेकिन किसी अंधविश्वास में अपने घर को बेचना भी जायज नहीं है । जरूरत है लोग इस तरह के अंधविश्वास से बचें और अपने मकानों को न बेचकर ऐसे ही रहे जैसे पहले रहते थे ।
मकान में 11 पाइप रहस्य पर पाइप दबाने वाला ठेकेदार आया सामने । बुराड़ी संत नगर के मकान में लगे 11 पाइपों के मामले में उस ठेकेदार से बात की गई जिस ठेकेदार से मृतक ललित ने वह पाइप लगवाए थे। ठेकेदार कुंवर पाल ने बताया कि उन पाइपों में उनके हिसाब से कोई रहस्य नहीं है । उन्हें घर के मालिक ललित ने ही पाइप लगाने को बोला था और 11 पाइप न देकर एक पाइप दिया था और उन्हें अपने हिसाब से हमें लगाना था। उस पाइप को मैंने जब टुकड़ों में कटवाया तो उसके ग्यारह हिस्से हुए थे और वहां पर लगा दिए गए थे ताकि घर में वेंटिलेशन रहे और दीवारों पर सीलन में आए। उधर खिड़की लगाने की बात हुई तो ललित का कहना था कि यह दूसरे किसी शख्स का प्लॉट है उसमें खिड़की नहीं लगा सकते इसलिए पाइप ही दबा दीजिए । साथ ही गेट पर लगी 11 लोहे ग्रील के मामले में भी कुँवरपाल कहा कि वह गेट भी उन्होंने ही आर्डर देकर बनवाया था। गेट भी कुँवरपाल ने ही बनवाया था और उसमें भी वह 11 एंगल लगने का जो एक मात्र संयोग है। कुँवरपाल हादसे से एक दिन पहले अपने परिवार की शादी में शरीक होने के लिए जाते वक्त ललित से मिले थे और बल्कि कुछ पैसे भी उन्होंने ललित से मांगे थे ताकि अपनी भतीजी की शादी में उन्हें पैसों की जरूरत पड़ेगी। जब शादी में जा रहे थे तो जाते वक्त ही उन्हें रास्ते में इस बात की सूचना मिल गई थी इस तरह का हादसा हो गया है कुंवरपाल बीती रात दिल्ली आए हैं और अब उस परिवार के पास जाएंगे क्योंकि कुंवरपाल पिछले 20 सालों से इस परिवार से घुले मिले हुए हैं । मृतक ललित के पिता के द्वारा 18 साल पहले जो नीचे का मकान बनाया गया था वह भी इन्हीं कुंवरपाल ने बनाया था।
कुंवरपाल मकान बनाने वाले ठेकेदार की वीडियो बाईट AA News Youtube पर अपलोड है वहां देखें और सूने
फिलहाल इस केस के हल होने का इंतजार दिल्ली ही नही बल्कि पूरे देश मे लोग इस रहस्य को समझना चाहते है कि आखिरकार ये सुसाइट था या हत्या के बाद सुसाइट का रूप दिया गया
बुराड़ी में 11 मौतों के मामले में पीड़ित परिवार ने अब लिखित में औपचारिक शिकायत भी पुलिस को दी है। परिवार ने इसमें किसी भी तरह के अंधविश्वास को नकारते हुए हत्या के नजरिए से जांच करने की मांग की है । दिल्ली पुलिस से की है जब परिवार ने मीडिया में तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास के चलते सुसाइड का एंगल पुलिस और मीडिया की तरफ से इस परिवार को दिखाई दिया तो परिवार को यह बात हजम नहीं हुई। परिवार को आशंका है कि यह हत्या का मामला है और हत्या के मामले के नजरिए से जांच के लिए लिखित में पुलिस को यह शिकायत दी है। साथ ही इस परिवार को मीडिया से भी शिकायत है कि कभी घर के 11 पाइप दिखाना तो कभी पूजा पाठ पर सवाल उठाने का विरोध किया है । इस परिवार का कहना है कि पूजा पाठ सभी लोग करते हैं चाहे किसी भी धर्म के लोग हो वह अपने अपने तौर तरीके से पूजा पाठ करते हैं। वही नॉर्मल ही पूजा पाठ इनके घर में भी होता था उस पूजा-पाठ को तंत्र-मंत्र का नाम देना यह बहुत गलत बता रहे हैं। उसकी आलोचना कर रहे हैं क्या कहना है परिजनों का इन्हीं से सुनीये
इन परिजनों की वीडियो बाईट AA News Youtube पर देखें और सूने
फिलहाल यह परिवार अपने गिले-शिकवे मीडिया और पुलिस दोनों से ही कर रहा है और मांग कर रहा है की हत्या की एंगल से पूरे मामले की जांच हो। फिलहाल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच में जुटी है