AA News
Burari
उत्तरी दिल्ली के बुराडी थाना इलाके में एक युवक ने अपने दोस्त की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 18 साल के आदिल के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को सब्जी मंडी शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

Burari Murder
आदिल परिवार सहित बुराडी गढ़ी में रहता था। उसके चाचा इनाम ने बताया कि उनकी आठ संतानों में चौथे क्रम का आदिल कैंटीन में काम करता था। गुरुवार सुबह वह अपने दोस्त गोलू के साथ बाइक से घर से निकला था। इस बीच जब घर नहीं लौटा तो उसे ढूंढ़ने के लिए परिवार के लोग निकले। इस दौरान घूमते हुए प्रधान इंक्लेव के पास ठोकर संख्या एक पर पहुंचे तो देखा कि खेतों में खून से लथपथ आदिल पड़ा हुआ था। उसका गला कटा था और चारपाइ का पाया भी खून से लथपथ था ।
Video
वीडियो
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि उसने आदिल को गोलू नाम के शख्श के साथ देखा था। फिर उसने गोलू को बोरे से मुंह ढककर बाइक से भागते हुए देखा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सम्भावना है कि नशा करने के दौरान ही दोनों में विवाद हुआ हो जिसकी वजह से आदिल की हत्या हो गई।