AA News
Burari
दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में अवैध निर्माण के खिलाफ एमसीडी की बड़ी कार्रवाई। बहुमंजिला इमारतों पर बड़े पैमाने पर चला एमसीडी का पीला पंजा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मॉनिटरिंग कमेटी के दौरे के बाद एमसीडी ने बुराड़ी विधानसभा में की डेमोलिशन की बड़ी कार्रवाई। बुराड़ी विधानसभा में बड़े पैमाने पर खेती की जमीन पर बसाई जा रही थी अवैध कालोनियां। आने वाले कई दिनों तक चल सकती है अवैध निर्माण पर निगम की कार्रवाई
बुराड़ी विधानसभा में आज दिल्ली नगर निगम की डेमोलेशन ड्राइव चलाई गई। डेमोलेशन कि यह ड्राइव शक्ति एंक्लेव और झरोदा वार्ड के एरिया में चली। यहा आज कई बहुमंजिला मकानों पर MCD का पीला पंजा चलाया गया… बुराड़ी में जगह-जगह पर बहु मंजिला अवैध निर्माण जारी है बुरारी एरिया में यमुना किनारे बहुमंजिला इमारतें खतरनाक है… जिसमे सुनील कॉलोनी, कौशिक एन्क्लेव जैसी कॉलोनियां खेती की जमीन पर अवैध तरीके से लगातार बसाई जा रही है… इस तरह की कॉलोनी में सभी नियमों को ताक पर रख कर ज़मीन पर हरियाली हटा कर सरिये और ईट का जाल बिछाया जा रहा है … बुराड़ी में चार से पांच मंजिल तक खतरनाक तरीके से रेतीली जमीन पर बिल्डिंगे बनाई जा रही है जो कभी भी बड़े हादसे ला कारण बन सकती है ..यहां बिना नक्शे के बिना नियमों के 4 से 5 मंजिल बने मकान आसपास के घरों पर भी गिर सकते हैं …रास्ते से गुजरने वाले लोग तक कभी भी इनके हादसे का शिकार हो सकते हैं इसी सब को लेकर निगम में कई शिकायतें की गई थी ।
दिल्ली में अवैध निर्माणों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई मॉनिटरिंग कमेटी ने भी कल बुराड़ी का दौरा किया था मॉनिटरिंग कमेटी के दौरे में भी पाया गया कि बुराड़ी एरिया में अवैध कॉलोनियों का निर्माण युद्धस्तर पर हो रहा है बुराड़ी में जगह-जगह बहुमंजिला फ्लैट बनाए जा रहे हैं जिन पर आज कारवाही की गई …
यहां डेमोलेशन के दौरान नगर निगम पर भी आरोप लगे …जिन लोगों के मकान तोड़े गए उनका कहना था कि पहले इस तरह के अवैध निर्माण बनने क्यों दिए और अब बनने के बाद इनके लेंटर तोड़े जा रहे हैं आरोप है कि बनते वक्त इन से ₹100000 नगर निगम ने रिश्वत ली थी जिस शख्स का मकान टूट रहा है इसका कहना है कि यह ₹200000 नगर निगम को रिश्वत के दे चुके हैं बावजूद इसके इनका मकान तोड़ा जा रहा है
फिलहाल बुराड़ी एरिया में यह ड्राइव 21 अगस्त तक लगातार चलेगी और इसी तरह से अवैध बनाए गए मकानों को धराशाई किया जाएगा जरूरत है बुराड़ी में बहु मंजिला अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनी काटने वाले भू माफिया इस तरह का निर्माण न करें क्योंकि कार्यवाही होने पर भारी नुकसान तो उठाना ही पड़ता है साथ ही यह उन लोगों के लिए भी जानलेवा है जो लोग इस तरह से बची हुई अवैध कालोनियों में बने बहुमंजिला इमारतों में अपनी गाढ़ी कमाई लगा रहे हैं।
डेमोलिशन ड्राइव का वीडियो
वीडियो
नीचे फेसबुक , whatsapp , ट्विटर , गूगल प्लस आदि के शेयर के साइन हैं उनपर दबाकर शेयर करें । धन्यवाद।