AA News
#Mukundpur
#Bhalswa_Lake_to_Mukundpur_Janta_Vihar_Road
मुकन्दपुर से भलस्वा झील वाले कच्चे रास्ते को (RMC) पक्का करवाने के लिये जागरूकता के लिए शैलेन्द्र कुमार का अनूठा प्रयास। सैकड़ो लोगों के साथ आज जनता ने ही किया शिलान्यास। जनप्रतिनिधियों ने मांगा एक सप्ताह का समय। यहां चाहते तो स्थानीय विधायक भी कोई समाधान निकालते पर ऐसा हुआ नही। साथ ही सांसद मनोज तिवारी और पार्षद कल्पना झा ने भी इस सड़क का शिलान्यास तो किया पर काम शुरू नही किया। मनोज तिवारी व पार्षद कल्पना झा ने शिलान्यास का बोर्ड भी लगवा दिया पर काम शुरू नही हुआ।
भलस्वा झील के किनारे का यदि यह रोड पक्का बन जाता है तो भलस्वा झील से लेकर जनता विहार और पिंकी कॉलोनी से होते हुए ऑस्कर स्कूल के पास से सड़क कौशिक एंक्लेव को जोड़ती है जिसका दर्जनों कालोनियों को फायदा होगा और अंदर के रास्तों पर जाम भी कम होगा ।

#Bhalswa_Lake_to_Mukundpur_Janta_Vihar_Road
लोगों को जाम से निजात दिलाने और सड़क का निर्माण कराने के लिए जनप्रतिनिधियों की नियत नजर नहीं आ रही थी। इसके एक हिस्से का ही शिलान्यास किया गया और वह भी शिलान्यास के महीनों बाद भी काम की कोई शुरुआत तक नही हुई।

Bhalswa lake to Janta Vihar Mukundpur Road
आज यहां दिल्ली जेडीयू नेता शैलेंद्र कुमार ने शंखनाद किया और कहा कि हर हाल में इस रोड को बनवा कर रहेंगे । यदि सांसद साहब नहीं बनाते तो विधायक साहब भी वन विभाग से बातचीत कर कोई समाधान निकाल कर यहां सड़क बनवा सकते हैं लेकिन सड़क कोई भी नहीं बनवा रहा। इसलिए शैलेंद्र कुमार ने आज यहां एक बड़े धरने का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ पहुंची। सभी लोग जनप्रतिनिधियों से नाराज थे।

#Bhalswa_Lake_to_Mukundpur_Janta_Vihar_Road

Shailender Kumar, Sanjay Nanda , Khemraj ji and Other Socal Workers
जैसे ही इस विरोध प्रदर्शन की भनक जनप्रतिनिधियों को भी लगी तो कार्यक्रम के दौरान ही स्थानीय निगम पार्षद कल्पना झा ने फोन पर लोगों से वायदा किया। उस फोन को मंच पर सुनाया गया और निगम पार्षद ने कहा कि शनिवार तक वह इस रोड का काम शुरू करवा देंगे।

#Bhalswa_Lake_to_Mukundpur_Janta_Vihar_Road
शैलेंद्र कुमार का कहना है कि यदि शनिवार तक यह काम शुरू नहीं हुआ तो वह यहां अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे और इस सड़क को बनवा कर ही दम लेंगे चाहे उन्हें अपने प्राणों की आहुति क्यों न देनी पड़े।

Bhalswa lake to Janta Vihar Mukundpur Road
Youtube पर AA News को Subscribe करें और हमारे फेसबुक पेज AA News को भी like करें साथ ही हमारी वेबसाइट www.aanews.in पर भी विजिट करें ।