AA News
New Delhi
वर्षों के संघर्ष के बाद योगासन स्पोर्ट्स को भारतीय परंपरागत खेलों में स्थान मिला, तब से ही पूरे उत्साह के साथ YOGASANA BHARAT ( पूर्व नाम: नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन) जो युवा एवम खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है, के द्वारा प्रति वर्ष पूरे भारत में योगासन खेलों का आयोजन किया जाता है।
इस बार भी देश की राजधानी दिल्ली में YOGASANA BHARAT से संबद्ध इंद्रप्रस्थ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन (IPYSA) तीसरे जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता 2023, IPYSA अध्यक्ष श्री रचित कौशिक की अध्यक्षता और नेतृत्व में आयोजित करने जा रही है। इसमें दिल्ली के 11 जिलों के प्रतिभागी भाग लेंगे, जिन्हें 3 जोन में विभाजित किया गया है, जो क्रमशः जोन 2(साउथ, साउथ ईस्ट, साउथ वेस्ट) जोन 3(ईस्ट, नॉर्थ ईस्ट, शाहदरा) और जोन 1 (नॉर्थ, वेस्ट, नॉर्थ वेस्ट, नई दिल्ली, सेंट्रल), जुलाई माह की दिनांक 12-13, 15-16, और 21-23 को N K Bagrodia School सेक्टर 17, द्वारका, Arwachin International School, दिलशाद गार्डन, और Bal Bharti Public School पीतमपुरा, दिल्ली में होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता के टेक्निकल डायरेक्टर श्री नरेश स्वामी, उपाध्यक्ष, IPYSA, ने बताया कि इस बार तकनीकी अधिकारियों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है। ताकि पेशेवर तरीके से काम किया जा सके और खिलाड़ियों को उचित न्याय दिया जा सके। ऑर्गनाइजिंग डायरेक्टर श्री साधक मुकेश, संयुक्त सचिव, IPYSA, ने बड़ी बारीकी से पूरी योजना को समझाया। उन्होंने बताया इस बार पूरे आयोजन को पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर पेपरलेस और डिजिटल बनाने का प्रयास रहेगा। अधिक से अधिक खिलाड़ियों को भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
दिल्ली जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी इसी क्रम में दिल्ली राज्य स्तरीय, राष्ट्र स्तरीय, एशियाई स्तरीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगियों में खेलने अवसर प्राप्त करेंगे।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी www.yogasanadelhi.com पर संपर्क करें।