बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हसीना पारकर’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। 22 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार उनकी यह फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की जिंदगी पर आधारित है। इसी सिलसिले में श्रद्धा अपने भाई सिद्धांत कपूर और फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व लखिया के साथ पिछले दिनों दिल्ली में थीं, जहां सबने फिल्म एवं उसमें अपने किरदार को लेकर मीडिया से बात की।
श्रद्धा ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में अपनी भूमिका के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश की है। श्रद्धा ने कहा, ‘मुझे कहानी काफी पसंद आई। यह एक वास्तविक चरित्र है, जिसे अपने जीवन में काफी नुकसान उठाना पड़ा। यह फिल्म मेरे लिए चुनौतीपूर्ण थी। और मैंने हसीना का किरदार अपनी पूरी क्षमता के साथ निभाया है।’ श्रद्धा ने कहा, ‘हसीना पारकर का किरदार निभाना बहुत मुश्किल और चुनौती से भरा था,चूंकि पहली बार बायोपिक का हिस्सा बनी हूं। यह किरदार ऐसा है, जिसमें कैरेक्टर पर कहानी गढ़ी गई है। अब तक जितने भी किरदार फिल्मों में निभाए हैं, उनसे यह किरदार बिल्कुल अलग है। इसलिए इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी ज्यादा है। कम उम्र में ऐसे मौके मिलना बड़ी बात है।’
श्रद्धा ने कहा ‘आम आदमी की जिंदगी में ज्यादातर ऐसी चीजें नहीं होती हैं कि उसका पति, बेटा या भाई को वो खो दे। उनको मार दिया जाए। इस किस्म का नुकसान अमूमन नहीं होता है। लेकिन, हसीना की जिंदगी में यह सब हुआ। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें यह सब शामिल किया गया है। यह सब मेरे लिए काफी शॉकिंग था। बहुत बड़ा सच यह भी है कि इस फिल्म से जुड़ने से पहले मैं हसीना के बारे में कुछ नहीं जानती थी, लेकिन निर्देशक अपूर्व लाखिया के शोध से मुझे काफी मदद मिली,क्योंकि अपूर्व लाखिया ने हसीना से मुलाकात की थी,उनके साथ कुछ समय भी बिताया था। इससे उन्हें समझाने का मौका मिला। मुझे हसीना से मिलने का मौका इसलिए नहीं मिला, क्योंकि उनका निधन हो गया था। हालांकि इस फिल्म के बारे में भी मेरा रुख किसी अन्य फिल्म की तरह ही था। यह निर्देशक के नजरिये पर निर्भर है और हमने कहानी तथा चरित्र पर उतरने का प्रयास किया। हमने इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की और भूमिका के लिए 7 किलोग्राम वजन भी बढ़ाया।
बता दें कि इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर ने दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाया है। सिद्धांत कपूर ने बताया, ‘मैंने अपनी इस फिल्म के लिए काफी रिसर्च किया है, ताकि ओरिजिनेलिटी आ सके। इसके लिए कई किताबें पढ़ी, इंटरनेट पर रीडिंग की और करीब डेढ़ महीने तक वर्कशॉप हुई। इसके बाद दाऊद पर ऑटोबायोग्राफी लिखनी थी। उन्होंने कहा कि जितना दाऊद के बारे में पढ़ा था या जाना था, सब ऑटोबायोग्राफी में शामिल किया। दाऊद का किरदार कई एक्टर्स निभा चुके हैं। इसलिए यह कोशिश थी कि मैं पूरी तैयारी के साथ काम कर सकूं।’ किसी फिल्म में पहली बार बहन श्रद्धा के साथ काम करने के बारे में भाई सिद्धांत कपूर ने कहा, ‘रियल लाइफ में मैं और श्रद्धा बेस्ट फ्रेंड्स की तरह हैं। हम एक-दूसरे की काफी सारी चीज़ों को जानते हैं और एक- दूसरे को बेहतर समझते हैं। मैं खुद अपने बारे में जो नहीं जानता या समझ पाता वह बहन श्रद्धा जानती है। यही कनेक्शन और बॉन्ड है हमारे बीच। सबसे खास बात कि हम दोनों फैमिली से काफी क्लोज़ हैं। रील लाइफ की इस बॉन्ड से काफी मदद मिली। फिल्म में पहली बार हम स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म में भी हसीना पारकर और उनके भाई के बीच इमोशनल बॉन्ड रहता है। वह दोनों भी अपनी फैमिली से काफी क्लोज़ थे। इसलिए निर्देशक अपूर्व लाखिया ने हमें कहा था कि जैसी आप दोनों भाई-बहनों की असल जिंदगी में रिलेशनशिप है, वही हमें बिग स्क्रीन पर दिखाना है।
दूसरी ओर, डायरेक्टर अपूर्व लखिया ने कहा, ‘बॉलीवुड के लिए यह साल अब तक बेहतर साबित नहीं हुआ है। इसलिए हम इस संबंध में कुछ ठोस तौर पर नहीं कर सकते कि फिल्म कैसी जाएगी, लेकिन इतनी उम्मीद जरूर है कि चूंकि हमने एक अलग तरह की कहानी को पूरे दिल से बनाया है, सो यह किसी को पसंद आएगी और बेहतर बिजनेस करेगी। श्रद्धा कपूर इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है, जबकि सिद्धांत और मैंने भी बेहतर बाण्ड दिखाने का हरसंभव प्रयास किया है।’
Duo sibling Shraddha and Siddhanth Kapoor promoted “Haseena Parkar” in Delhi!
As everyone knows Haseena Parkar an Indian biographical crime film is getting near to its release date, therefore, the leading actors as well as duo sibling Shraddha & Siddhanth Kapoor leaving no bars to promote their upcoming movie. So, for the same, the team of Haseena Parkar was in Delhi to showcase the uniqueness of their upcoming flick. Shraddha, Siddhanth along with director Apoorva Lakhia and producer Nahid Khan visited Carnival Cinemas, at Connaught Place to interact with media peeps.
Well, Haseena Parkar is based on Dawood Ibrahim’s sister Haseena. The film marks Shraddha Kapoor’s first female protagonist venture as she is portraying the title role. Her real brother, Siddhanth Kapoor portrays the role of Dawood Ibrahim, and Ankur Bhatia plays the role of Haseena’s husband.
Interacting with media, the entire team shared their own views and thoughts, therefore on asking Shraddha about her character and movie, she stated, “This is a first time, I am into such a different character, it is a drastic change for me. When I got the narration of the movie, it seemed really interesting to me. To play a title role of the movie is a big responsibility. This is a also a very first time, i am acting as a mother too…so i use to watch youtube videos to narrate character of a mother.” About the movie she said, “This is entirely a realistic movie, you will see everything about Haseena Parkar, her grey shade, her emotions and whatever she has been through.
While asking about the sibling experience, Siddhanth and Sharaddha shared their bubbly chemistry, Shraddha said, “Me and bhai gained weight for our role, I gained 6 to 7 kgs. It was really difficult to control yourself, when you are a food lover.” Whereas, Siddhant said, “it was a great experience, yes I gained 10 kgs for my role. We had a smooth chemistry on set, even the entire team shared a good time working for this movie.”
Director Apporva Lakhia shared his own thoughts and stated, “This year was not good for Bollywood. So I can’t say what this movie will go through, but we wish this movie will do well.” Regarding the cast he said, “Shraddha is USP of this movie. Siddhanth and I share a good bond. It was luckily decided to cast the sibling in Haseena and it went smoothly on the sets.”
Featured by Swiss Entertainment and AA Films, music composed by Sachin–Jigar. The upcoming underworld film is set to hit the screens on September 22, 2017.