नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ी रामलीला का आयोजन करने वाली 40 साल पुरानी लव-कुश रामलीला कमेटी के आठवें दिन गुरुवार की लीला में राम के हाथों कुंभकर्ण की पराजय एवं लक्ष्मण के हाथों लंकाधिपति रावण के पुत्र मेघनाद के वध का मंचन किया गया। हालांकि, लालकिला मैदान के भव्य स्टेज पर मंचित हो रही रामलीला में इससे पहले मेघनाद ने युद्ध से पूर्व असीम शक्ति हासिल करने के मकसद से देवी निकुंभला की पूजा-अर्चना, तो वहीं युद्धोपरांत मेघनाद की मौत के बाद उसकी पत्नी सुलोचना का विलाप भी लीला मंचन का अहम हिस्सा था।
उल्लेखनीय है कि 21 सितंबर से शुरू हुए एवं पहली अक्टूबर तक मंचित होने वाली लव-कुश रामलीला कमेटी की लीला में बॉलीवुड के साथ-साथ राजनीतिक जगत की भी शख्सियत हिस्सा ले रहे हैं। यही वजह रही कि गुरुवार की लीला में कुंभकर्ण के किरदार में जहां रजा मुराद मंच पर छाए रहे, वहीं मेघनाद के रूप में शाहबाज खान ने रंग जमाया। मुकेश ऋषि ने रावण की भूमिका में चार चांद लगाया, तो विभीषण की भूमिका में अनुपम श्याम ओझा ने जमकर वाहवाही लूटी। इसी के राम के रोल में विशाल कंवल, सीता की भूमिका में शुभि शर्मा, लक्ष्मण के किरदार में अरुण मेंडोला, सुलोचना की भूमिका में वंदना ललवानी वर्मा ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया।
Kumbhkaran defeated by Lord Ram and Meghnad by Laxman in today’s plot of LuvKush Ramleela!
As everyone knows that Ramleela is a dramatic folk re-enactment of the life of Rama according to the ancient Hindu epic Ramayana or secondary literature based on it such as the Ramcharitmanas. And the LuvKush Ramleela Committee is one of the oldest committees in Delhi who has been organizing Ramleela at Lal Quila Maidan, Red Fort. And same is going this year as well. Started from 21st September till 1st October 2017. the LuvKush Ramleela have reached the 8th phase of the play, and as per the today’s plot finally, Lord Ram defeated Kumbhkaran and Laxman ended a life of Meghnad.
Apart from this, the pure evening of Ramleela went away with other scenes too, such as Meghnad worshipped Devi Nikumbhla to gain more powers to defeat Lord Ram and Laxman. And condolence of Sulochna on the death of her husband Meghnad. These were all the part of acts narrate by the cast of Ramleela this year.
Well, if we revise the cast for today, therefore, the character of Kumbhkaran was narrated by Raza Murad Ji.Meghnad was Shahbaz Khan, Demon king Raavan was Mukesh Rishi, Vibhishan was Shyam Ojha Ji. Intense character of Sulochna was presented by Vandana Lalwani Verma, whereas, Ram was Vishal Kawar, Laxman by Arun Mandola and Hanuman by Devrath Chaudhary.