AA News
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 में दिल्ली जल बोर्ड के सेक्शन ओफिसर की हत्या कर दी गई जल बोर्ड कर्मचारी के पुत्र के निजी ऑफिस में ही मिला शव मामला रोहिणी सेक्टर 16 की DDA मार्केट का है.. मृतक के परिजनों का कहना है कि हत्या में मुखर्जी नगर और रोहिणी के ही दो सट्टेबाजों का हाथ है
रोहिणी सेक्टर 16 की इस DDA मार्केट में आज सुबह एक व्यक्ति का शव मिला तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई … मृतक 46 वर्षीय बाबू राम यादव दिल्ली जल बोर्ड में कर्मचारी है आज सुबह परिजनों को सूचना मिली मौके पर आकर उनके पुत्र ने देखा कि बाबू राम यादव का शव फर्श पर गिरे हैं और खून से लतपत हैं उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा जहां डॉक्टर ने उन्हें डेट डिक्लेअर कर दिया। बाबूराम यादव के पुत्र के अनुसार इस हत्या के पीछे मुखर्जी नगर और रोहिणी के रहने वाले दो सट्टेबाजों का हाथ है सट्टे की रकम को लेकर उनके बीच बीच विवाद चल रहा था
पुलिस को मोके से सीसीटीवी भी मिली है जिसमे 2 लोग ऑफिस में प्रवेश करते दिख रहे –(-सीसीटीवी चलाये ) देखिये 2 युवक किस तरह बाबूराम यादव के ऑफिस में आये और ऑफिस के बाहर काम कर रहे ऑफिस बॉय से पूछताछ की और भीतर दाखिल हो गए जिसके बाद ऑफिस बॉय ने देखा की बाबूराम खून में लथपथ पड़े हुए थे ऑफिस बाय ने बौराम यादव के घर वालो की फोन पर सुचना दी `इस हत्या के पीछे सट्टेबाजों का हाथ है क्युकी खुद बाबूराम यादव के बेटे ने कैमरे पर कबूला की वो कुछ समय पहले सट्टेबाजों के चुंगल में फसा हुआ था और कुछ सट्टेबाज लगातार उनसे पैसे की मांग कर रहे थे
घटना की गंभीरता को देखते हुए रोहिणी जिला पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस को घटना स्थल से कुछ CCTV फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है अभीतक ऑफिस बाय से पूछताछ जारी है जिसके आधार केएन काटजू थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है…