ऑनलाइन कैब को बुक कर ड्राइवर को लूटने वाले एक आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिट्टू महतो नाम का युवक अपने ग्रुप के साथ मोबाइल एप्प के द्वारा टेक्सी बुक करता था और टेक्सी आने के बाद अपने दोस्त के साथ टेक्सी ड्राईवर को बातो में लगा कर टेक्सी चालक को टेक्सी रोकने के लिए कहते और दूसरा साथी टेक्सी ड्राईवर को बातो में लगा कर नीचे उतार लेता और वो कैब लेकर भाग जाता था। आरोपी खुद टेक्सी चालक हैं और उसकी दो गाड़ी उसने एक ओला में दूसरी प्राइवेट कम्पनी में लगा रखी हैं। G T रोड और बाहरी रिंग रोड पर एसी कई वारदाते हुई जिसके चलते अलीपुर थाना पुलिस ने एक ट्रेप के द्वारा इस आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। रोहिणी जिला DCP ने बताया कि ये लोग गाड़ी से कीमती सामान ,मोबाईल फ़ोन ,गाड़ी के पार्ट्स ,गाड़ी के टायर आदि निकाल कर गाड़ी वही खाड़ी करके भाग जाते थे ताकि कोई इन पर कोई शक ना करे ,यह लोग ऑनलाइन बुकिंग भी चोरी के मोबाइल से करते थे लेकिन किसी को कॉल नही करते थे टेकनिकल इन्वेस्टीगेशन के द्वारा इस गंग को ट्रेस किया गया हैं ,इस गंग में तीन लोग हैं 1 पुलिस हिरासत में 2 की तलाश जारी हैं ,इनके पास चोरी किये हुए मोबाइल फ़ोन ,स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ,1 देशी कट्टा 2 कारतूस भी बरामद हुए हैं। ये एक गिरोह पकड़ा गया है अभी भी दिल्ली में लूटेरो की बड़ी तादाद सक्रिय है इसलिए जरूरत है टैक्सी चालक भी सावधान रहे .
आरोपियों में इब्राहिमपुर का एक सरगना है साथ में इसके उसी एरिया से आसपास के साथी भी शामिल हैं जिनकी तलास पुलिस को है . इस तरह से कैब लूटने के मामले भी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे है जो चिंता का विषय है क्योकि जहा से कैब मोबाइल से बुक होती है वही गाडी पहुंचती है इसलिए इस तरह के लूटेरे सूनशान जगह के एड्रेस से कैब को बुक करते है और इस तरह की लूटपाट को अंजाम देते है .