देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम कम होने का नाम नही ले रहा है बल्कि लगातार बढ़ रहा है । दिल्ली के बवाना और नरेला एरिया में पिछले कुछ दिनों से पन्द्रह से बीस इक्कठे चोरो और लूटेरो का गिरोह वारदातों को अंजाम दे रहा है । गिरोह पहले नरेला में सीसीटीवी में कैद हुआ अब बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में सी सी टी वी में कैद हुआ ।
आप कर्मचारियो का आंखों देखा हाल और मालिक की पीड़ा aa news youtube के इस वीडियो में देखें और सूने साथ ही youtube पर aa news को subscribe जरूर करें
https://youtu.be/a6WVG37vlZg
Video
सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी ये गिरोह पुलिस की पकड़ से बाहर है । ताजा मामला रोहिणी जिले के ही बवाना थाना एरिया का है । बवाना थाना एरिया के इंडस्ट्रियल एरिया की के-ब्लॉक की इस फेक्ट्री में इन लूटेरे और चोरो का झुंड घुसा । फैक्ट्री में म्यूजिक स्पीकर बनते है और फैक्टरी का गेट तोड़कर ये गिरोह अंदर दाखिल हुआ । अलमारियां तोड़ी और लॉकर इस गिरोह से टूट नही रहा था तभी फैक्ट्री की लेबर जग गई । जब फेक्ट्री कर्मचारियो ने पकड़ने की कोशिश की लूटेरो की संख्या ज्यादा थी और फैक्ट्री के वर्कर्स की पिटाई कर दी साथ मे फेक्ट्री वर्कर्स के मोबाइल फोन छीन लिए । इन लूटेरो के पास चाकू , तलवार और देशी कट्टे थे इसलिए वर्कर इनको दबोच नही पाए ।
बवाना थाने में मामले की शिकायत की गई और अभी तक इन उन लूटेरे और चोरो की शिनाख्त तक नही हो पाई है । यहां के वर्कर्स और फैक्ट्री मालिको का कहना है कि यहां इंडस्ट्रियल एरिया में लूटपाट आम बात हो चुकी है । काम करने वाले वर्करों को महिनेभर मेहनत के बाद जो सेलरी मिलती उसे भी इंडस्ट्रियल एरिया में लूटेरे लूट लेते हैं कभी वर्कर्स के मोबाइल छीन लिए जाते हैं । इन सबके चलते इस एरिया में नए कारोबारी काम शुरू करने से पहले दस बार सोचते है और पूरे इंडस्ट्रियल एरिया में काफी फैक्ट्रियां प्लाट और बिल्डिंग अभी भी खाली है । जरूरत है दिल्ली पुलिस वक्त रहते इस तरह के क्राइम को कंट्रोल करें ।