वह ‘इंडियन आइडल’ में गाना गा चुका है, ताइक्वांडो में 2 बार नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट है, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है, लेकिन अब पुलिस की गिरफ्त में है
ये शख्स इंडियन आइडल’ में गाना गा चुका है, ताइक्वांडो में 2 बार नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रहा, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है, लेकिन अब पुलिस की गिरफ्त में है. इस शख्स का नाम है सूरज ऊर्फ सूरज फाइटर. महंगे शौक और शानौ-शौकत भरी जिंदगी ने उसेसुपर चोर बना दिया. दिल्ली पुलिस ने सूरज को उसके एक साथी के साथ रणहौला इलाके में हुई एक लूट के मामले में गिरफ्तार किया है. वो 14 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. सूरज के ऊपर दिल्ली में लूट और चोरी के 24 मामले दर्ज हैं.
मुंबई का रहने वाला सूरज वैसे तो कंप्यूटर इंजीनियर है, उसके पिता मुंबई हाइकोर्ट में वकील हैं, लेकिन महंगे शौक और लैविश लाइफ स्टाइल के चलते उसने अपराध का रास्ता चुन लिया.
पुलिस के मुताबिक सूरज की गलत हरकतों की वजह से उसके परिवार ने उसे बेदखल कर दिया है. वह परिवार से दूर रहकर एक के बाद एक लगातार वारदात कर रहा था . बाहरी दिल्ली पुलिस ने इस शख्स को चोरी और लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो पेशे से कंप्यूटर इंजीनयर है, तैक्वान्दू का नेशनल चैंपियन रह चुका है.. इसके अलावा इंडियन आइडल में भाग भी ले चुका है..पुलिस के मुताबिक ये 24 मामले में आरोपी है..खुद ये शक्श अपनी महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी और लूट का गैंग चलाता है…
सुन कर चौकिये मत पुलिस के मुताबिक सूरज फाइटर पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। इसके अलावा इंडियन आइडल में भाग ले चुका है… गाना गाने का शोक रखता है.. क्लब जाने का भी शौकीन है। कई महिला मित्र भी है। इन सबके अलावा ये ताईक्वांडो का नेशनल चैंपियन भी रह चुका है लेकिन अपनी महँगी शौक और अपने खर्चा पूरा करने के लिए इसने लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया…
फिलहाल, आरोपी सूरज फाइटर पुलिस के गिरफ्त में है, पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है और उसके बाकी साथी के बारे में जानने की कोशिश कर रही है…
अनिल अत्तरी दिल्ली ।