AA News
Wazirabad Delhi
नॉर्थ दिल्ली में ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, टेंपो के उड़े परखच्चे, दो लोग घायल। दिल्ली के वजीराबाद फ्लाईओवर पर लगा जाम रेंग रेंग कर चल रही है गाड़ियां
नॉर्थ दिल्ली में ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, टेंपो के उड़े परखच्चे, दो लोग घायल
दिल्ली के वजीराबाद फ्लाईओवर पर लगा जाम रेंग रेंग कर चल रही है गाड़ियां
Youtube link
https://youtu.be/fKL4wnDmWVM
दरअसल बीती रात वजीराबाद फ्लाईओवर पर एक टेंपो को पीछे से ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की टेंपो के परखच्चे उड़ गए और 2 लोग घायल हो गए। टेंपो को ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया है। घायलों को LNJP हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में 29 साल का गोविंद और 30 साल का रवि है दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है।
हादसा किस वजह से हुआ यह जांच का विषय है। वजीराबाद थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इस फ्लाईओवर पर अक्सर हर रोज वैसे ही हैवी ट्रैफिक होता है और जाम भी लगता है और आज एक्सीडेंट की वजह से जाम अन्य दिनों की तुलना में ट्रैफिक जाम ज्यादा लगा है।
…
….
पूरे भारत में कहीं भी नेचुरल लॉन ग्रास लगवाने के लिए PNP इंटरप्राइजेज इंडिया से संपर्क करें। सलेक्शन नंबर 1, बरमूडा, नीलगिरी, मैक्सिकन, कोरियन आदि कई तरह की सुंदर प्राकृतिक घास फार्म में तैयार की जाती है। आप अपने पार्क, घर के प्रांगण, सड़कों के किनारे, वाटिका आदि में हरी-भरी प्राकृतिक घास लगवाकर पर्यावरण को भी बचाएंगे और स्वास्थ्य का लाभ भी पाएंगे। किसी भी इंक्वायरी के लिए सम्पर्क करें–
9871123095, 8700068238, 9871175623
Lawn grass, Natural Grass, Carpet grass,
#Lawn_Grass, #Carpet_Grass, #Natural_grass, #Barmuda_grass, #selection_No1_grass, #grass_dealer, #Nilgiri_grass, lawn grass, barmuda grass, selection no1 grass, delhi grass, delhi grass, prakritik ghas, nursery grass, delhi ncr me ghas, ghas ki kheti, park ki ghas, park grass,
Barmuda Grass, Selection No1 grass, Nilgiri Grass, Mexican Grass, Korean Grass, carpet grass,