AA News
Delhi
पिछले आठ सालों से नही बनी ये सड़क
दिल्ली में विकास के दावों की पोल खोल रही है ये सड़क
भाजपा, कांग्रेस , आम आदमी पार्टी तीनो से जनता नाराज
इस सड़क पर बसे दो दो गांव लिए थे सांसदों ने गोद
मनोज तिवारी ने लिया था कादीपुर गांव गोद जो इसी सड़क पर बसा है।
उस वक्त कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने लिया था इब्राहिमपुर गांव गोद
स्थानीय विधायक संजीव झा भी पिछले 4 साल से प्राथमिकता से ये सड़क बनवाने के कर रहे है दावे
बावजूद उसके नही बनी सड़क
इब्राहिमपुर गांव से नंगली पूना गांव जाती है ये सड़क
पूरी सड़क खस्ताहाल है, दिल्ली सरकार से बजट मिलने के बाद भी दिल्ली सरकार के अधिकारियों के ढीले रैवेये से अटका है काम
अरविंद केजरीवाल के अधिकारी कितने चुस्त है आप इस सड़क से अंदाजा लगा सकते है कि 6 महीने से बजट पास के बाद भी काम लटका है। अब यहां की जनता साफ तौर पर कहने लगी है कि सभी दल एक जैसे है। मतलब केजरीवाल भी अब दूसरे दलों की जमात में आ चुके है इसलिए उन्हें इसपर ध्यान देने की जरूरत है। जब सब एक जैसे लगने लगते है तो जनता बदलाव करती रहती है क्योंकि ताजा घाव याद रहते है।
अब नंगली पुना से इब्राहिमपुर रोड ना बनाने पर शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन उपवास शुरू हो गया है।
दिल्ली सरकार सड़कों को आधुनिक बनाकर दिल्ली को पेरिस बनाने की बात करती है लेकिन रोडो की स्थिति देखनी हो तो नंगलीपुना से इब्राहिमपुर का रोड 8 वर्षों से बेहद खराब स्थिति में है रोड पर 2 से 3 फीट पानी भरा हुआ है। यह रोड 5 गांव और लगभग 15 कॉलोनियों को जीटी करनाल रोड से जोड़ता है इस रोड से हजारों व्यक्ति गुजरते हैं। इस पर 4 विद्यालय, हस्पताल आने जाने वाले विद्यार्थियों, मरीजों बुजुर्गों आदि सभी को अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
बगैर पानी में से निकले और बैगर भीगे हुए निकला नहीं जा सकता।
सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी हरपाल सिंह राणा ने बताया कि इसके लिए अनेकों पत्र लिखने, प्रयास करने के बाद नहीं बनाया जा रहा है रोड़।
रोड पर अलग-अलग कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने और पानी भरने के कारण से बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं राहगीरों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है व वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। क्षेत्रवासी सरकार का इस ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए अत्यंत सर्दी में मजबूरीवश उपवास कर रहे हैं।
जब तक रोड बनना आरम्भ नहीं हो जाता जब तक उपवास धरना जारी रहेगा।