AA News
Delhi Tri Nagar
दिल्ली के त्रि नगर इलाके से रहस्मय तरीके से गायब हुई एक महिला का दो दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग । घर से अपनी बेटी के स्कूल जाने के लिए निकली थी महिला..स्कूल पहुँचने से पहले रास्ते मे से ही गायब हुई महिला …..परिवार को शक है जिस रिक्शे से गई थी उसी ने महिला को अगवा किया है… महिला की उम्र करीब 32 साल है केशवपुरम थाने की पुलिस ने फिलहाल महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके महिला की तलाश करना शुरू कर दिया है….
घटना बीते वीरवार की दोपहर 11.45 मिनट की है जब नीलम बंसल नाम की ये महिला अपने घर त्री नगर से निकलती है महाराजा अग्रेसन पब्लिक स्कूल अशोक विहार के लिए तभी अचानक वो रास्ते मे अपना पर्स चेक करती की गलती से ये तो दूसरा पर्स आ गया और उसमें कुछ केश पडा हुआ है वो तुरन्त अपनी सास को फोन मिलाकर बताती है कि मम्मी जी गलती से मेरे पास दूसरा पर्स आ गया है जिसमे कुछ केश रखा हुआ है नीलम की सास अपनी बहू से कहती है बेटा तू घर वापिस आजा फिर में तेरे साथ स्कूल चलूंगी ओर ऐसे फोन पर केश की बात मत कर वो रिक्शे वाला भी सुन रहा होगा नीलम अपनी सास को कहती है कि मम्मी में स्कूल के पास पहुच गई हूं ओर जल्द ही घर आ जाऊंगी ये कहकर वो फोन काट देती है दस मिनट बाद उसकी सास उसे फिर फोन मिलाती है ये पता करने के लिए की वो ठीक ठाक स्कूल पहुँच गई है या नही बस उसके बाद फोन में रिंग तो जा रही है पर कोई फोन पिक नही कर रहा और तब से अब तक ना फोन का पता है और ना ही बहु का
महिला के पति का चावड़ी बाजार में ड्राइफ्रूट्स का होल सेल का बिजनेस है और वो किसी काम से चाइना गए हुए थे शुक्रवार सुबह की फ्लाइट से ही दिल्ली लोटे है जबकि महिला के ससुर की सरकारी राशन की दुकान है नीलम के परिवार को शक है कि उनकी बहू को रिक्शे वाले ने ही गायब किया है क्योंकि उसने बैग में रखे केश की बात सुनली थी केशवपुरम थाने के एस एच ओ अजमेर सिंह की माने तो उन्होंने कई टीम बना दी है और स्पेशल स्टाफ को भी ये काम सोपा गया है साथ ही भारत नगर थाने की पुलिस टीम भी इस काम में लगाई गई है क्योंकि जहाँ तक अंदाजा है महिला भारत नगर थाना इलाके से ही गायब हुई है और महिला के फोन की लोकेशन भी उसी इलाके की आ रही है बार बार
वारदात के करीब दो दिन बीत जाने के बाद भी फ़िलहाल नीलम बंसल का पता नही लग पाया है पुलिस और परिवार दोनो ही हैरान है कि नीलम बंसल आखिर गई तो गई कहा । बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है केशवपुरम थाने में हाल में ही नयी एसीपी आई है इन्द्रावती और वो खुद भी इस मामले को देख रही है आज एसीपी इन्द्रावती ने खुद महिला के घर से लेकर उस रूट पर जाकर जाँच पड़ताल की जिस जिस रस्ते से नीलम बंसल गई थी
पर अभी तक नीलम का कोई सुराग नही लग पाया है ।
अनिल अत्तरी दिल्ली ।