बुराड़ी के मुकुंदपुर इलाके में अमर ज्योति संस्था और चेतनालय संस्था ने मिलकर दिव्यांग लोगों को बाटी ट्राईसाईकिल।
AA News
Ankit
स्टोरी–मुकुंदपुर जहांगीरपुरी भलस्वा और इसके आसपास के करीब 100 लोगों को अमर ज्योति और चेतनालय संस्था ने दिव्यांग लोगों को वैशाखी और ट्राईसाईकिल भेंट की,यह कार्यक्रम मुकुंदपुर इलाके के महाराणा प्रताप गार्डन में हुआ संस्था के पदाधिकारी ने बताया कि हम लोगों को ट्राईसाईकिल उनके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के बाद ही देते हैं आज यह जोनल कार्यक्रम है
और इस कार्यक्रम के तहत जहांगीरपुरी मुकुंदपुर भलस्वा जैसे इलाकों से लोगों को पहले अप्लाई कराया गया उनके डॉक्यूमेंट उनके घर जाकर वेरीफाई किए गए उसके बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा है क्या उन्होंने बताया कि पूरी दिल्ली में अब इस तरीके के कार्यक्रम करते हैं और इस पूरी दिल्ली में करीब हमारे ज़ोन है
लगातार हम इस तरीके के कार्यक्रम करते रहते हैं और दिव्यांग लोगों को ट्राई साइकिल भी देते हैं ट्राई साइकिल के साथ-साथ वैशाखी और दूसरे उपकरण भी हम लोगों को देते हैं इस कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद अजय शर्मा भी पहुंचे थे
उन्होंने भी यहां पहुंच कर दोनों संस्थाओं का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि यह संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है दिव्यांग लोगों को समाज की जरूरत है और हमें आगे बढ़ कर उनका साथ देना चाहिए उन्होंने कहा कि अभी यह संस्था ट्राई साइकिल और दूसरे उपकरण लोगों को दे रही है
आने वाले समय में कोशिश करेंगे कि दिव्यांग लोगों को मोटर ट्राईसाईकिल दी जा सके दिव्यांग लोगों ने भी संस्था का धन्यवाद किया और कहा कि हमें ट्राई साइकिल के मिलने से रोजमर्रा का जो हमारा काम रहता है उसे करने में थोड़ी आसानी रहेगी हम अमर ज्योति और चेतनालय का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।