वजीराबाद थाना पुलिस ने दो क्रिमिनल को गिरफ्तार किया जिनके पास से एक कंट्री मेड पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद
AA News
Wajirabad Delhi
26 फरवरी को वजीराबाद थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि 2 लोग चोरी की मोटरसाइकिल पर क्राइम को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ आने वाले हैं । पुलिस ने तुरंत टीम का गठन किया और रात 9:00 बजे एक मोटरसाइकिल आते हुए देखा गया जो बुराड़ी की तरफ से वजीराबाद आ रहा था।
पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवारों ने बचने की कोशिश की पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया उनके पास से जो मोटरसाइकिल मिली वह शालीमार बाग एरिया से चुराई गई थी।
पकड़े गए आरोपियों का नाम वसीम और फैसल है इन दोनों के पास से कंट्री मेड पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं । आज इस पूरे मामले की जानकारी 1 मार्च को उत्तरी जिले के डीसीपी ने मीडिया से साझा की और इन आरोपियों को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
……..
……………
नॉर्थ दिल्ली
लोकेशन — लाहौरी गेट
उत्तरी जिले की लाहौरी गेट थाना पुलिस की चर्च मिशन चौकी पुलिस ने देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से एक स्कूटी और उसकी डुप्लीकेट चाबी भी बरामद की गई है. गिरफ्तार बदमाश इलाके का घोषित अपराधी है ओर उस पर कई मामले दर्ज है.
उत्तरी जिले के डीसीपी एन्टो अल्फोन्स ने बताया कि 26 फरवरी को चौकी चर्च मिशन की पुलिस टीम इलाके में पेट्रोलिंग पर थी. उसी दौरान हरियाणा पनीर भंडार के पास पुलिसकर्मी एएसआई जयकुमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र और कॉन्स्टेबल सचिन को रात करीब 9:45 बजे सूचने मिली कि इलाके का घोषित अपराधी जितेंद्र उर्फ पहाड़ी इलाके में चोरी की स्कूटी पर घूम रहा है. जिसे पुलिस टीम ने तुरंत ही जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया, तलाशी के दौरान जितेंद्र के पास से देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.
पूछताछ में पता चला कि वह थाना नबी करीम का घोषित अपराधी है और उसके ऊपर 9 मामले आर्म्स एक्ट और चोरी के दर्ज हैं. हाल ही में वह जनवरी 2021 में जेल से बाहर आया है. पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और उसके पास से मिली देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और चोरी की स्कूटी व डुप्लीकेट चाबी को जप्त कर लिया है.
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
नॉर्थ दिल्ली
लोकेशन – सिविल लाइन
AA News
स्टोरी … 26 फरवरी करीब ढाई बजे उत्तरी जिले की जैगुआर पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक स्नेचर को गिरफ्तार किया है, जो एक जिले में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे जिले में भाग जाता था. ड्यूटी के दौरान उत्तरी जिले की जैगुआर टीम को सूचना मिली कि एक अपाचे मोटरसाइकिल सवार स्नैचिंग कर आईएसबीटी चंदगीराम अखाड़ा की तरफ भाग रहा हैं.
जैगुआर टीम ने सूचना मिलने के बाद तुरंत ही आरोपियों को ट्रैक करना शुरू कर दिया और चंदगीराम अखाड़ा के पास पुलिस टीम ने अपाचे मोटरसाइकिल चालक को रोका और आरोपी से पूछताछ की. आरोपी ने अपना नाम विशाल बताया साथ ही अपने साथी का नाम शहनवाज बताया जिसके साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता है. जिस बाइक पर स्नेचर सवार था वह भी 10 फरवरी को महिंद्रा पार्क थाना इलाके से चुराई गई थी. जैगुआर टीम आरोपी को पकड़कर सिविल लाइन थाने ले आई और उसे गिरफ्तार कर लिया ओर तलाशी के दौरान मिले मोबाइल फोन और बाइक को जप्त कर लिया.
पूछताछ में आरोपी विशाल ने बताया कि वह खजूरी खास इलाके का रहने वाला है और उसकी उम्र (19)है वह अपने साथी से शहनवाज के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता है, जो खजूरी खास इलाके में रहता है. पुलिस टीम ने विशाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ओर दूसरे आरोपी शाहनवाज की पुलिस टीम तलाश कर रही है.