AA NEWS
REPORTE – kuldeep kumar
NEW DELHI
राजधानी दिल्ली में सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवार और चुनावी घोषणा पत्र जारी करने में लगी हुई है । राष्ट्र निर्माण पार्टी ने भी अपने कुछ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है जिसमें दानवीर विद्यालंकार जी ( लक्ष्मी नगर विधानसभा), राधाकांत शास्त्री (बुराड़ी विधानसभा), श्रीमती बिमला जी ( बवाना विधानसभा), श्री अरुण कुमार जी (तुगलकाबाद विधानसभा) आदि के नाम शामिल है ।
आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंतर्गत राष्ट्र निर्माण पार्टी ने भी अपना चुनावी संकल्प पत्र जारी किया और इस संकल्प पत्र में मुख्य रूप से 11 बिंदुओं को रखा । राष्ट्र निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ आनंद कुमार ने बताया कि हमने अपने संकल्प पत्र में कुछ मुद्दों को मुख्य रूप से रखा है जो इस प्रकार हैं :-
1. इसमें जीएसटी तलवार नोटबंदी और सीलिंग ।
2. दिल्ली की आबादी को व्यवस्थित एवं नियंत्रित रखना ।
3. मार्को में चल रहे अवैध अतिक्रमण को हटाना ।
4. रोजगार, शिक्षा, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को दिल्लीवासियों के लिए मुहैया कराना ।
5. डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार बनती है तो दिल्ली की सड़कों का नामकरण देश के महापुरुषों और शहीदों के नाम किया जाएगा ।
6. अपराध मुक्त समाज की संरचना करेंगे।
7. छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा ।
8. “रोजगार बचाओ एवं रोजगार बढ़ाओ” पर हमारी सरकार काम करेगी ।
9. घरेलू उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा और खाने-पीने की चीजों में हो रही मिलावट खोरी पर भी विशेष अभियान चला जाएगा । यही सब हमारे संकल्प पत्र में मुख्य रूप दिल्लीवासियों के लिए घोषणा है ।