AA News
Badali Delhi
Jeevan park
बाहरी — उत्तरी जिले के समयपुर बादली थाना एरिया में जीवन पार्क कॉलोनी का एक जर्जर मकान का हिस्सा गिरा। मकान के दो कमरे गिरे जिसमें सो एक महिला की मौत और दो अन्य लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
समय पुर बादली एरिया के जीवन पार्क में यह मकान काफी पुराना है और काफी जर्जर है । इस मकान में बड़ी संख्या में परिवार किराए पर रहते हैं । तीन मंजिला मकान बनाया गया है और अलग-अलग कमरे किराए पर दिए गए हैं । मकान काफी पुराना है और जर्जर हालत में है।
आज सुबह करीब 5:00 बजे मकान के किनारे के एक हिस्सा गिर गया जिसमें दूसरी और तीसरी मंजिल का के कमरे गिरे जिनमें रहने वाले मजदूर दब गए। दमकल विभाग, पुलिस और डिजास्टर की टीम ने मलबे को हटाकर तुरंत घायलों को निकाला। अठारह साल की पूनम नाम की एक महिला की मौत हो गई दो घायल हैं जिनका इलाज जारी है।
मकान काफी खतरनाक है जरूरत है इस तरह के जर्जर मकानों की निगरानी निगम ईमानदारी से करें और ऐसे मकानों को सील करके लोगों की जिंदगी बचाएं लेकिन हर बार जर्जर मकानों पर नगर निगम हादसे के बाद ही जागता है। फिलहाल यहां घायलों का इलाज जारी है और जर्जर मकान के मालिक के खिलाफ अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। फिलहाल जांच जारी है ।