AA News
#Mukundpur
#Bhalswa_Lake_to_Mukundpur_Janta_Vihar_Road
मुकन्दपुर से भलस्वा झील वाले कच्चे रास्ते को (RMC) पक्का करवाने के लिये जागरूकता के लिए शैलेन्द्र कुमार का अनूठा प्रयास। सैकड़ो लोगों के साथ आज जनता ने ही किया शिलान्यास। जनप्रतिनिधियों ने मांगा एक सप्ताह का समय। यहां चाहते तो स्थानीय विधायक भी कोई समाधान निकालते पर ऐसा हुआ नही। साथ ही सांसद मनोज तिवारी और पार्षद कल्पना झा ने भी इस सड़क का शिलान्यास तो किया पर काम शुरू नही किया। मनोज तिवारी व पार्षद कल्पना झा ने शिलान्यास का बोर्ड भी लगवा दिया पर काम शुरू नही हुआ।
भलस्वा झील के किनारे का यदि यह रोड पक्का बन जाता है तो भलस्वा झील से लेकर जनता विहार और पिंकी कॉलोनी से होते हुए ऑस्कर स्कूल के पास से सड़क कौशिक एंक्लेव को जोड़ती है जिसका दर्जनों कालोनियों को फायदा होगा और अंदर के रास्तों पर जाम भी कम होगा ।
लोगों को जाम से निजात दिलाने और सड़क का निर्माण कराने के लिए जनप्रतिनिधियों की नियत नजर नहीं आ रही थी। इसके एक हिस्से का ही शिलान्यास किया गया और वह भी शिलान्यास के महीनों बाद भी काम की कोई शुरुआत तक नही हुई।
आज यहां दिल्ली जेडीयू नेता शैलेंद्र कुमार ने शंखनाद किया और कहा कि हर हाल में इस रोड को बनवा कर रहेंगे । यदि सांसद साहब नहीं बनाते तो विधायक साहब भी वन विभाग से बातचीत कर कोई समाधान निकाल कर यहां सड़क बनवा सकते हैं लेकिन सड़क कोई भी नहीं बनवा रहा। इसलिए शैलेंद्र कुमार ने आज यहां एक बड़े धरने का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ पहुंची। सभी लोग जनप्रतिनिधियों से नाराज थे।
जैसे ही इस विरोध प्रदर्शन की भनक जनप्रतिनिधियों को भी लगी तो कार्यक्रम के दौरान ही स्थानीय निगम पार्षद कल्पना झा ने फोन पर लोगों से वायदा किया। उस फोन को मंच पर सुनाया गया और निगम पार्षद ने कहा कि शनिवार तक वह इस रोड का काम शुरू करवा देंगे।
शैलेंद्र कुमार का कहना है कि यदि शनिवार तक यह काम शुरू नहीं हुआ तो वह यहां अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे और इस सड़क को बनवा कर ही दम लेंगे चाहे उन्हें अपने प्राणों की आहुति क्यों न देनी पड़े।
Youtube पर AA News को Subscribe करें और हमारे फेसबुक पेज AA News को भी like करें साथ ही हमारी वेबसाइट www.aanews.in पर भी विजिट करें ।