AA News
नई दिल्ली ।
वीडियो
https://youtu.be/bfv_osxI-MA
वीडियो AA News
बाबा निरंकारी बाबा हरदेव सिंह के दामाद संदीप खिंडा पर बाबा की बड़ी बेटी समता ने करोड़ों के गबन की FIR दर्ज करवाई है। FIR दिल्ली के वसंत कुंज थाने में दर्ज हुई है संदीप खिंडा निरंकारी बाबा हरदेव का दामाद है और जब 13 मई 2016 को कनाडा में बाबा की मृत्यु सड़क हादसे में हुई थी उस वक्त भी दामाद संदीप खिंडा साथ थे लेकिन हादसे में संदीप खिंडा जीवित बच गए थे और बाबा का देहांत हो गया था । अब आरोप है कि समता के एक कंपनी में सौ प्रतिशत शेयर थे जिन्हें पति संदीप खिंडा ने फर्जी डिजिटल सिग्नेचर से इन्हें अपने नाम करवा लिया । इस मामले में बाबा निरंकारी हरदेव की बेटी समता ने डिजिटल सिग्नेचर वेरीफाई करने वाली कंपनी सिफी टेक्नोलॉजी पर भी केस दर्ज कराया है जिसने बिना अप्लाई किए किस तरह उसके डिजिटल सिग्नेचर बना दिए। अब इस पूरे मामले में निरंकारी मिशन खुलकर तो नहीं बोल रहा। मिशन का सिर्फ इतना ही कहना है कि यह एक निजी मामला है मिशन का कोई संबंध नहीं है इसलिए मिशन इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता।
फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस ने संदीप खिंडा उसके पिता बलदेव सिंह , जालंधर के कुलविंदर सिंह , दिल्ली के रहने वाले कंपनी सेक्रेटरी अनुज गुप्ता , गुडगांव निवासी कंपनी सेक्रेटरी रासू शर्मा, सिफी टेक्नोलॉजी लिमिटेड के चेयरमैन , कंपनी के कर्मचारी आलोक सक्सेना और हिमांशु कपूर का नाम दर्ज है। फिलहाल अभी तक संदीप खिंडा की गिरफ्तारी नहीं हुई है। FIR दर्ज कर दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है .
एक और खबर क्या गोगी गैंगस्टर ने सरेंडर किया
https://youtu.be/0D5bkIWzivo
..