रोहिणी समेत बाहरी दिल्ली में तेज आंधी।
AA News
नई दिल्ली ।
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पूरा उत्तर भारत आंधी और तूफान की आशंका से डरा हुआ था। पूरा दिन ट्रेन में गुजर गया गनीमत रही सोमवार को दिन में कहीं पर भी आंधी तूफान की सूचना नहीं मिली लेकिन सोमवार देर शाम करीब 10:30 बजे दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से तेज आंधी की सूचना आनी शुरू हो गई । उत्तरी दिल्ली रोहिणी बाहरी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली में काफी तेज धूल भरी आंधी चल रही है। लोगों ने अपने खिड़की और दरवाजे बंद कर लिए हैं लोगों में कहीं न कहीं मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के बाद रवि बना हुआ है लोग अपने छोटे बच्चों को स्कूल भेजने में अब डर रहे हैं क्योंकि स्कूल वैन हल्की तेज आंधी में भी पलट सकती है। साथ ही आंधी में बच्चों को भी ज्यादा डर लगता है। बारिस होती तो धूल जम जाती पर बारिस हुई नही पर तेज आंधी से सब परेशान हैं । अधिकतर दिल्ली की बिजली बन्द है ।