AA News
अलीपुर, नई दिल्ली
वीडियो
वीडियो
आज दिल्ली के कई गांवों में गम का माहौल है आज सुबह ताजपुर गांव में बाबा श्री श्री 108 रत्नदास जी महाराज ने चोला छोड़ दिया। अलीपुर थाना एरिया के ताजपुर गांव में पिछले तीस वर्षों से पूजा और परिक्रमा करने वाले श्री श्री 108 रत्नदास जी महाराज जी का देहावसान हो गया । आसपास के दर्जनों गांवों के लोग बाबा को काफी मानते थे और बाबा जी ब्रह्मचर्य का उदाहरण दिया जाता था । श्री श्री 108 रत्नदास जी महाराज को तीस साल पहले ताजपुर गसँव इक्क्ठा होकर दूसरे गांव से लाया था और अपने गांव के मंदिर में बाबा पूजा अर्चना और अपनी भक्ति करते थे । पूरे ताजपुर गांव , पल्ला और बख्तावरपुर गांव में ज्यादा गम है । बाबा के चोले को सजाकर पूरे गांव की परिक्रमा करवाई गई और भक्तों की भीड़ ने बाबा के दर्शन किये । इसके बाद श्री श्री 108 रत्नदास जी महाराज का गांव के मंदिर में अंतिम संस्कार किया गया । अब गांव के लोग मंदिर में यहां श्री श्री 108 रत्नदास जी महाराज की बड़ी भव्य समाधि बनाकर बाबा की पूजा करेंगे । साथ ही अब देशभर के साधुओ को भोजन निमंत्रण और भंडारे का आयोजन होगा जो बाबा बाबा की सत्रहवीं पर होगा या उससे कुछ पहले या बाद में इसपर जानकारो की राय ली जा रही है । उसके बाद ही मंदिर में किस शिष्य को पूजा कार्य और दूसरे दायित्व सौपे जाएंगे इसका निर्णय गांव को लेना है ।
इस मौके पर गांव के लोगो ने दुख प्रकट किया और क्या कहा इससे पहले यदि आपने डबल ए न्यूज़ को सब्सक्राइब नही किया है तो नीचे बटन दबाकर सब्सक्राइब जरूर करें क्योंकि सब्सक्राइब बिल्कुल फ्री होता है साथ मे उसके पास बेल्ल अर्थात घण्टी का बटन जरूर दबाये । सुनये क्या बताया भक्तों ने