दिल्ली में आयोजित हो रही हिप हॉप कम्पीटिशन में संजू डांसर टीम से तिरंगा लहराने की आशा
AA News
नई दिल्ली (सिरसपुर-बुढ़पुर)
रिपोर्ट:विकास एंड नसीम
वीडियो में मिलिए पूरी डांस टीम से
वीडियो
वीडियो
दिल्ली के SD डांस स्टूडियो के संजू डांसर ने अपने ग्रुप के साथ मिलकर श्री हनुमान मंदिर में आकर पूजा पाठ की और जीत की मन्नत मांगी। ये स्टूडियो के स्टूडेंट्स हैं जो डांस करने वाले बच्चे हैं ये दिल्ली के हौज खास में हिप हॉप कंपटीशन में भाग ले रहे हैं। जहां पर अलग-अलग देश के बच्चे डांस कंपटीशन में भाग ले रहे है जो प्रतिभागी प्रथम आएगा वह वहां पर अपने देश का झंडा लहराएगा। दिल्ली के हौज खास में ये प्रतियोगिता हो रही है। हिप हॉप डांस कंपटीशन में ये टीम यहां से 5 फुट का राष्ट्रीय ध्वज अपने साथ लेकर गई है और साथ ही मन्नत मांगी है कि वहां से जीत कर जल्द लौट के आए तो हिंदुस्तान का नाम रोशन होगा। आपको बता दे वहां जीतने के बाद इनको और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा ।
यह इंटरनेशनल प्रोग्राम है इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले ये सभी बच्चे एसडी डांस स्टूडियो के है जिनके नाम हैं वरुण , शाहरुख दिलीप, अरुण , गुलशन , लव यू , विनीता , अजय , दीपक ।
इन बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज ले जा कर हौज खास में विदेशी डांसरस को कम्पीटिशन में चुनौती देने का फैसला किया है ।