नरेला में युवक का सिर ट्रेन से कटा
AA News
नई दिल्ली
ब्यूरो रिपॉर्ट
दिल्ली के नरेला रेलवे स्टेशन के पास करीब 25 से 30 साल के बीच की उम्र के युवक की ट्रेन हादसे में गर्दन कटने से मौत हो गई । युवक की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन युवक के पास एक फोन जरूर मिला है पड़ा हुआ जिसके आधार पर पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी है। युवक की गर्दन धड़ से कटकर कई मीटर आगे पड़ी हुई मिली है हादसा आज शुक्रवार को दिन के वक्त हुआ । शताब्दी एक्सप्रेस हरियाणा की तरफ से दिल्ली आ रही थी उस दौरान यह शख्स ट्रेन की चपेट में आया जिसमें इसकी गर्दन कट गई है। यह शख्स फोन पर बात कर रहा था या ये हादसा है या कुछ और वजह यह जांच का विषय है । रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है मौके पर नरेला थाने की लोकल पुलिस भी जरुर पहुंचे लेकिन अब पूरे मामले की रेलवे पुलिस जांच करेगी । फिलहाल अभी तक मरने वाले शख्स की शिनाख्त नहीं हो पाई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर रेलवे पुलिस जांच में जुटी है।
अपने आसपास की छोटी-छोटी खबरों के लिए यदि आपने AA News को सब्सक्राइब नहीं किया तो YouTube पर आप इस चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें सब्सक्राइब बिल्कुल फ्री होता है । YouTube पर वीडियो के नीचे रेड कलर का आपको बटन दिखाई देगा जिस पर सब्सक्राइब लिखा होगा उसे दबाकर
वीडियो
वीडियो मौका ए वारदात की जगह का
सब्सक्राइब करें । साथ में एक घंटी या बैल का आइकॉन होगा उसे भी दबा दें ताकि नई कोई भी खबर अपलोड होते ही उसका नोटिफिकेशन आपको मिल जाए साथ में आप वीडियो को लाइक भी जरूर करें । फोटो और टेक्स्ट की भी साथ में जानकारी के लिए आप हमारे इस न्यूज पोर्टल पर हर रोज विजिट करें और लाइक कर हौसला बढ़ाएं क्योंकि यह एक छोटा सा प्रयास है
ग्रेटर नोएडा news flash – ग्रेटर नोएडा में आज जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में आए हुए हैं वहीं यूनिवर्सिटी के बाहर गेट नंबर 2 पर मोज़र बियर के लगभग 400 परिवार अपनी मांगों को लेकर बैनर तले नारेबाजी कर रहे हैं उनका कहना है कि ढाई हजार कर्मचारी कंपनी के गेट पर 4-11-2017 से ड्यूटी करने के लिए बैठे हैं लेकिन उनकी मांगों को नहीं सुना जा रहा है योगी जी से लगातार मिलने की मांग कर रहे हैं लेकिन गौतम बुद्ध नगर की पुलिस ने इन्हें रोक रखा है। बाहर हो रही हैं नारेबाजी।