10 जनवरी 2018, मेरठ, आज मेरठ में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यशपाल मलिक ने कहा कि 18 फरवरी 2018 से आन्दोलन तेज करने की घोषणा करते हुऐ केन्द्र सरकार से समझौते के अनुसार आरक्षण देने व हरियाणा के जाटों को तुरन्त न्याय देने की माँग की।
आज ककरखेड़ा में श्रद्धापुरी के एम.डी.ऐ मार्केट में सहारनपुर, मेरठ मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक प्रदेष अध्यक्ष श्री मानवेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता व जिलाध्यक्ष श्री धर्मपाल सदर के संचालन में हुई। जिसको सम्बोधित करते हुऐ अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यषपाल मलिक ने जाटों से आरक्षण आन्दोलन को तेज करने के लिये तैयार रहने को कहा।
श्री यषपाल मलिक ने कहा कि केन्द्र सरकार जाटों से समझौते के अनुरूप पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने का प्रस्ताव लोकसभा व राज्यसभा में आने वाले सत्र में पास कराये व हरियाणा के जाटों को न्याय दिलाने का काम पूरा करे, नही ंतो जाट फिर से आन्दोलन करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 18 फरवरी 2018 को हरियाणा सहित पूरे देष में बलिदान दिवस मनाया जायेगा और आगामी आन्दोलन की घोषणा की जायेगी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मानवेन्द्र वर्मा ने कहा कि 18 फरवरी 2018 को उत्तर प्रदेष के प्रत्येक जिले में बलिदान दिवसमनाया जायेगा। उत्तर प्रदेष का जाट हरियाणा के जाट भाईयों के साथ है और यदि सरकार ने समझौते अनुरूप हरियाणा के युवाओं के साथ धोखा किया तो उत्तर प्रदेष आन्दोलन में उनसे आगे रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा श्री अमित शाह ने 26 मार्च 2015 को जो वायदा देष के जाट समाज से अपने घर पर बुलाकर किया था, उसे ईमानदारी से पूरा करें।
इस अवसर पर बैठक में प्रदेष उपाध्यक्ष श्री जगतवीर सिरोही ने कहा कि हम हर संघर्ष के लिये कौम के साथ हैं। प्रदेष उपाध्यक्ष श्री डी.पी.सिंह, सहारनपुर जिलाध्यक्ष श्री चन्द्रपाल सिंह, मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद अहलावत, शामली जिलाध्यक्ष श्री सतेन्द्र चौधरी, गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष श्री अजीत पूनिया, हापुड़ से रविन्द्र प्रधान, रामकुमार प्रधान, दिनेष भूडपुर, अमरदीप पँवार, जिलाध्यक्ष (युवा) श्री अंकित चौधरी, बुलन्दषहर जिलाध्यक्ष श्री विनेष चरौरा, श्री सतवीर सिंह ललसाना, श्री राकेष प्रधान व प्रधान कदम सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे।
इस बैठक में सहारनपुर व मेरठ मण्डल के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। श्री साहब सिंह मलिक, पूर्व पार्षद श्री कृषिपाल नैन, श्री अंकित चौधरी, चौ. हरेन्द्र चौहान, श्री बिल्लू चौधरी, श्री अनिल मंत्री, चौ. प्रवीण प्रधान, श्री हरेन्द्र किठोली, श्री राजू चौधरी, श्री ओमपाल सिंह व श्री यतेन्द्र चौधरी आदि ने भाग लिया।
AA News AA Enterprises Seeds Meesho link for seeds https://meesho.com/gaillardia-duo-mixed-summer-flower-seed-pack-of-50-seeds-outdoor-seeds/p/6wfnl9?_ms=1.3 Amazon link https://www.amazon.in/gp/product/B0D5RFNGHD/ref=cx_skuctr_share_ls_srb?smid=A12NMY3V084BP5&tag=ShopReferral_748f7272-5101-4b15-846a-50010f0887fd Flipkart link https://dl.flipkart.com/dl/aa-enterprises-gaillardia-seeds-summer-season-flower-plant-home-kichen-seeds-seed/p/itm8850969be502c?pid=PAEHFETXCEGT4ARH&cmpid=product.share.pp&_refId=PP.87f12e43-983f-4937-9cc6-73702112d980.PAEHFETXCEGT4ARH&_appId=WA 25-30 Cm High FLOWER...