AA News
दिल्ली में चोरी की घटनाये लगातार बढ़ रही है हर दिन दिल्ली के किसी ने किसी एरिया में चोरी की बड़ी वारदात सामने आती है कई जगह चोर चोरी को ही अंजाम नहीं देते हैं बल्कि मौके पर मौजूद लोगों को हथियारों के बल पर लूट पाट का शिकार भी बनाते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है रोहिणी जिले के बादली इलाके में । बादली थाना इलाके के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट आजकल चोरो का निशाना बने हुए हैं पिछले एक सप्ताह में यहां कई चोरी की कोशिश या कई चोरियां हो चुकी है कई चोरियों में चोर सीसीटीवी में भी कैद हुए पर फिर भी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है. पूरा मामला खुद पीडितो से इस विडियो में सुनिए
विडियो
ताजा मामला संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर के शर्मा ट्रांसपोर्ट कंपनी का है यहां रात के करीब 10:00 बजे दो लोग ऑफिस में पहुंचते हैं दोनों ने चेहरा ढका था और अंदर आ कर हथियारों के बल पर कर्मचारियों को अपने काबू में कर लिया उनके मोबाइल छीने साथ में उस वक्त मौजूद नब्बे हजार का कैश इन लोगों ने इन से छीन लिया और कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम देकर ये दोनों लुटेरे और चोर इन लोगों के आगे शटर बंद करके यहां से फरार हो गए अंदर मौजूद दूसरे फोन से ट्रांसपोर्टरस अपने आसपास के लोगों को फोन किया तब उन्होंने आकर उन का शटर खोला तब तक दोनों चोर यहां से फरार हो चुके थे इसके बाद ट्रांसपोटर्स का आरोप है कि पुलिस सहयोग नहीं कर रही चोरों को पकड़ना तो दूर फोन से सौ नंबर कॉल करने के बाद पुलिस ने यह तक कहा कि बादली थाने में आकर शिकायत लिखवाएं खुद लोकल पुलिस मौके पर भी नहीं आना चाह रही थी ट्रांसपोर्टर ने दोबारा फिर पुलिस को सो नंबर पर कॉल की तब जाकर लोकल पुलिस मौके पर आई ।
पीड़ितो ने डबल ए न्यूज़ को बताया कि जो शिकायत दर्ज करने में इतनी ढिलाई बरत रही है वह चोरों को कैसे पकड़ेंगे । साथ ही आरोप है कि चोरों से पुलिस कर्मियों की मिलीभगत होती है इसी कारण चोर इतनी घटनाओं को अंजाम देते हैं और पुलिस चोरो को पकड़ने में मुस्तैदी नहीं दिखाती इस मामले में चोर रूपये 90000 कैश मौजूद लोगों के मोबाइल फोन और कुछ गहने ले गए हैं जो एक शख्स ने अपने कान में पहने थे चोरों के हाथ में रिवाल्वर थी जिस कारण ये लोग चोरो का मुकाबला नहीं कर पाए फिलहाल बादली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना से साफ है कि घटना चोरी की नहीं बल्कि लूटपाट की है दोनों चोर सीसीटीवी में कैद हुए हैं बावजूद इसके अभी तक चोरों को पकड़ा जाना तो दूर की बात अभी तक इन चोरों की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है ।