दिल्ली के नरेला में एक महिला को शराब माफियाओं की शिकायत करना महेंगा पड़ा । शिकायतकर्ता महिला का आरोप रात में शिकायत की तो दिन में शराब माफियाओं की महिलाओ ने जमकर मारपीट की , उसके कपड़े फाड़े यहां तक कि नग्न करके गलियों में घुमाने तक का आरोप है । पुलिस का कहना है कि महिला के साथ मारपीट की गई उसमे कपड़े भी फटे पर नग्न नही किया गया । पुलिस कई धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया है और आरोपी महिलाओ और उनके परिवार पर पहले भी मामले दर्ज है । दरअसल पीड़ित महिला नरेला सेक्टर 11 के क्लस्टर में रहती है वहा नशे और शराब का कारोबार घरों में भी होता है । छे दिसम्बर की शाम नरेला में स्वाति मालीवाल आई थी उनको पीड़ित महिला ने शिकायत की थी स्वाति मालीवाल ने शराब माफियाओं के घरों में रेड की साथ मे पुलिस भी ली गई थी । वहां से काफी शराब मिली । सात दिसम्बर को दिन में शिकायतकर्ता महिला के घर पर जाकर शराब बेचने वाले परिवार की महिलाओ ने मारपीट की और पीड़ित का आरोप है उसके कपड़े फाड़कर घर से बाहर निकालकर गलियों में घुमाया और स्वाति मालीवाल को भी इसी तरह नग्न करके घुमाने की धमकी दी । पीड़ित महिला नशा मुक्ति पंचायत अभियान की मेम्बर है और नशे के खिलाफ आवाज उठाये हुए है । घटना के बाद पीड़ित महिला काफी डरी और सहमी हुई हैं ।
महिला की पिटाई जे बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पीड़ित महिला से मिलने आए और महिला की बात ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के नेताओ रखी और महिला की दुखभरी बात महिला के वीडियो बयान को ट्विटर पर शेयर किया जो जल्द ही वायरल हो गया । वीडियो में पीड़ित महिला का चेहरा छिपाया नही गया जिसपर कुछ लोगो ने इसके खिलाफ भी शिकायत का मन बनाया है ।