दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों में अब कम बड़े स्तर पर होने शुरू हो चुके है. दिल्ली के पुराने गाँवों में भी शिविर लाइन नही थी लेकिन अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने गाँव तो दूर बल्कि कच्ची कालोनियों में भी शिविर लाइन बिछानी शुरू कर दी है. कच्ची कालोनियों में काम पर आम आदमी पार्टी का साफ़ कहना है कि जहा लोग बसे होने वहां के लोगो को बिजली पानी सड़क वे देंगे ये तीनो लोगो के लिए बेहद जरूरी है. इसी मुहीम में बादली विधानसभा में कामो की बौछार शुरू हो चुकी है चाहे गड्डा कालोनी में चल रहे विकाश कार्य हो या सूरज पार्क में पानी की लाइने. विधानसभा में भलस्वा डेरी का आलीशान स्कूल भी बनकर तैयार हो चूका है. अब स्वामी श्रद्धानन्द कालोनी , भलस्वा डेरी और राजीव नगर में शिविर लाइन शुरू हो चुकी है जिसमे काफी काम हो भी चूका है. कुछ गलियों में ये काम पूरा भी हो चुका है. इस काम के लिए सैतिस करोड़ अठावन लाख ( 37 करोड़ 58 लाख ) रूपये मंजूर हुए है इस लागत से ये काम मात्र छे महीने में पूरा हो जाएगा. विधायक अजेश यादव ने बताया कि काठिया बाबा के पास का नया स्कूल देखो. मुख्यमंत्री केजरीवाल केजरीवाल के जजबे की तारीफ़ की. अजेश यादव ने डबल ए न्यूज़ को बताया की जो काम पिछले पैतीस सालो में नही हुआ वो काम पिछले ढाई सालो में करके दिखा दिया. बादली विधायक अजेश यादव ने स्वामी श्रद्धानन्द कालोनी के लोगो के सामने दावे से कहा की एक साल बाद में स्वामी श्रद्धानन्द कालोनी में राउंड लगाऊंगा उस दौरान कोई भी गली बिना शिविर लाइन , बिना पानी , बिना पक्की बने दिखा दोगे तो में अगला चुनाव नही लडूगा मतलब एक साल के भीतर ये तीनो काम सौ प्रतिशत पूरे हो जायेगे.
इस विडियो में देखिये सुनिए विधायक अजेश यादव ने क्या कहा
video
कालोनी में अकेले शिविर लाइन का काम अड़तीस सौ लाख रूपये का शुरू होने जा रहा है जो इस कालोनी के लिए अपने आप में बड़ी बात होगी. अजेश यादव ने कहा की बीजेपी और कांग्रेस का कहना था कि दिल्ली सुधर ही नही सकती अब जो काम हो रहे है सब देख रहे है. अजेश यादव ने कहा की यदि बीजेपी या कांग्रेस की सरकार होती तो कई बार बिजली के दाम बढ़ चुके होते और पन्द्रह रूपये बिजली की यूनिट हो जाती और बिजली कम्पनियों से इन पार्टियों के नेताओ की सांठ गांठ होती पर आम आदमी पार्टी की सरकार ने इन तीन सालो में बिजली के दाम बढने तो दूर सब्सिडी देकर आधे दाम किये हुए है जो अनवरत जारी है.